अमीषा पटेल की बिजनेसमैन निर्वाण बिरला के साथ कोजी फोटो वायरल
गदर फेम एक्ट्रेस अमीषा पटेल इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी चर्चा में हैं।
ऐसी खबरें सामने आई हैं कि एक्ट्रेस बिजनेसमैन निर्वाण बिरला को डेट कर रही हैं।
अमीषा ने खुद भी निर्वाण के साथ कोजी तस्वीरे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरे शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा, ''दुबई की शानदार शाम, डार्लिंग निर्वाण के साथ।''
ऐसी खबरें भी सामने आ रही हैं कि दोनों इस समय दुबई में क्वालिटी टाइम बीता रहे हैं।
अमीषा की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है और फैंस उनसे पूछ रहे हैं कि क्या वह निर्वाण को डेट कर रही हैं?