नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Weather Update: तेलंगाना में तेज बारिश ने मचाया कोहराम! गिरे 50,000 से अधिक पेड़

Weather Update: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों की भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, और आंध्र प्रदेश में 17 हजार लोगों...
02:03 PM Sep 03, 2024 IST | Vibhav Shukla

Weather Update: तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले दो दिनों की भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। तेलंगाना के खम्मम जिले में 110 गांव जलमग्न हो गए हैं, और आंध्र प्रदेश में 17 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ के कारण तेलंगाना में 9 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि आंध्र प्रदेश में भी बारिश से जुड़ी घटनाओं में 8 लोग जान गंवा चुके हैं।

आंध्र-तेलंगाना सीमा पर गरिकापाडु में पालेरू पुल को भारी नुकसान हुआ है। पुल का एक हिस्सा बह जाने से नेशनल हाइवे पर यातायात ठप हो गया है, जिससे कई लोगों को सड़क पर सोकर रात बितानी पड़ रही है।

अब खबर आ रही है कि एटुनगरम वन्यजीव अभ्यारण्य में हालिया भारी बारिश और तेज हवा के कारण एक साथ 50,000 से ज्यादा पेड़ गिर गए हैं। यह घटना तदवई और मेदारम गांवों के बीच हुई, और वन विभाग के अधिकारियों को भी इस दृश्य ने हैरान कर दिया है।

 

पेड़ों का गिरना: एक गंभीर समस्या

तदवई और मेदारम गांवों के बीच फैले 200 हेक्टेयर क्षेत्र में स्थित ये पेड़ एक रेखीय पैटर्न में गिरे हैं, जो 2 किलोमीटर के दायरे में फैला हुआ है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पेड़ गिरने की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।

अधिकारियों ने इस घटना के सटीक कारणों को जानने और आगे के विश्लेषण के लिए भारतीय मौसम विभाग (IMD) और राष्ट्रीय सुदूर संवेदन केंद्र (NRSC) से परामर्श करने का निर्णय लिया है। उन्होंने जानकारी दी कि नल्लामड्डी, तेलमड्डी, एगिसा, जुव्वी, नरेपा, मारेडू, नेरेडू और इप्पा जैसे मिश्रित प्रजातियों वाले पेड़ 31 अगस्त को शाम 5:30 से 7:30 बजे के बीच गिरे हैं।

ये भी पढ़ें: Anti Rape Bill: ममता सरकार ने विधानसभा में पेश किया एंटी-रेप बिल, अपराधी को 10 दिन के अंदर मिलेगी फांसी!

बारिश से हजारो लोग प्रभावित 

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलधार बारिश हो रही है, जिसके कारण अब तक 33 लोगों की जान चली गई है। इसमें 17 लोग आंध्र प्रदेश से और 16 लोग तेलंगाना से हैं। भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को भी दोनों प्रदेशों के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

इस स्थिति के कारण सभी स्कूल बंद हैं और सोमवार को 423 से ज्यादा ट्रेनें रद्द की गई हैं। दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से तत्काल सहायता की मांग की है।  अधिकारी इस नुकसान की जांच शुरू कर चुके हैं और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

बीते दिन आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने जानकारी दी कि विजयवाड़ा शहर के कई हिस्सों में बाढ़ की वजह से 2.7 लाख से ज्यादा लोगों की जिंदगी प्रभावित हो गई है। रविवार रात तक प्रकाशम बैराज से 9.7 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो पिछले 1998 के मुकाबले 50 हजार क्यूसेक ज्यादा है।

Tags :
Andhra PradeshHeavy RainIMDNatural DisasterTelanganaTree Fall

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article