गर्मी का सुपर अलर्ट: इन 5 राज्यों में हीटवेव का प्रकोप, अभी राहत की उम्मीद नहीं
Aaj Ka Mausam: अभी अप्रैल माह के खत्म होने में कुछ दिन बचे हुए हैं लेकिन गर्मी की तपिश अभी से अपने असली रंग में आ चुकी है! देश के कई राज्यों में पारा रिकॉर्ड तोड़ रहा है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए हीटवेव अलर्ट जारी कर दिया है। राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा जैसे राज्य इस भीषण गर्मी की चपेट में हैं। खासकर ओडिशा के झारसुगुड़ा में तो तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे दोपहर के वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहता है।
मौसम विभाग ने दी लू चलने की वार्निंग
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में राजस्थान, हरियाणा, यूपी और मध्य भारत के कई हिस्सों में हीटवेव (Loo) चलेगी। राजधानी दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है और तापमान में 2-3 डिग्री की और बढ़ोतरी हो सकती है। यदि देश के अलग-अलग हिस्सों का तापमान देखें तो छह राज्यों में हालात बहुत ज्यादा गंभीर हैं। झारसुगुड़ा, ओडिशा में तापमान 45.3°C पहुंच चुका है।
अगले हफ्ते पारा पहुंच सकता है 42-43°C तक
तेज गर्मी के चलते बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हो रहे है। बिहार, यूपी और बंगाल में पारा 40°C के पार जा चुका है और यहां पर हीटवेव जैसी स्थिति बन चुकी है जिसके चलते स्कूलों में छुट्टी और वर्क फ्रॉम होम का ट्रेंड फिर एक बार जोर पकड़ रहा है। देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल माह में अब तक 5 बार 40 डिग्री से ऊपर तापमान जा चुका है। जबकि बारिश केवल 0.7 मिमी दर्ज की गई जो सामान्य से बहुत कम है। अगले हफ्तों में पारा 42-43°C तक पहुंचने का अनुमान है।
पूर्वोत्तर और दक्षिण राज्यों में आ सकती है बारिश
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अंडमान और निकोबार, पूर्वोत्तर भारत, और पश्चिमी हिमालय में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में भी कुछ इलाकों में बारिश के आसार हैं — लेकिन देश के उत्तर, पश्चिम और पूर्वी हिस्से फिलहाल लू की चपेट में रहेंगे।
प्रशासन ने दिए लू से बचने के लिए टिप्स
तेज गर्मी से प्रभावित सभी स्थानों पर स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को लू से बचने की सलाह दी है और दोपहर में यथासंभव घर से बाहर न निकलने को कहा है। आप भी यहां दी गई कुछ आसान सी टिप्स आजमा कर खुद को लू से बचा सकते हैं।
- दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बाहर न निकलें।
- खूब पानी पिएं, नारियल पानी और नींबू पानी लें।
- ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें।
- बच्चों और बुजुर्गों का खास ख्याल रखें।
- AC से निकलते ही सीधे धूप में न जाएं।
यह भी पढ़ें:
Weather Update: गर्मी से बारिश तक सब असामान्य ! क्या कह रहा मौसम विभाग का पूर्वानुमान?
Aaj Ka Mausam: मौसम का यू-टर्न, तेज गर्मी से मिली राहत, कई जगहों पर 11 डिग्री तक गिरा पारा
.