सिर पर बंधा कफन..26 टूरिस्टों का कत्ल, साइंस-उर्दू में डिग्री वाला आदिल कैसे बना आतंकी?
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। 26 मासूम टूरिस्टों की हत्या ने हर भारतीय के दिल को दहला दिया। इस भीषण हमले के पीछे आदिल हुसैन ठोकर का नाम सामने...
02:13 PM Apr 28, 2025 IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। 26 मासूम टूरिस्टों की हत्या ने हर भारतीय के दिल को दहला दिया। इस भीषण हमले के पीछे आदिल हुसैन ठोकर का नाम सामने आया है, जो कभी साइंस ग्रेजुएट और उर्दू में एमए कर रहा था, लेकिन फिर एक खूनी आतंकवादी बन गया। आदिल की कहानी चौंकाने वाली है — कैसे एक पढ़ा-लिखा लड़का आतंक की राह पर चला गया। सरकार और सुरक्षा एजेंसियां एक्शन में हैं, आतंकियों के ठिकाने नेस्तनाबूद हो रहे हैं और आदिल पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित हो चुका है। आदिल की मां ने भी साफ कहा है — "अगर मेरा बेटा दोषी है तो उसे फांसी दी जाए।"
.