नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी कैंसिल, ईद पर लीव डबल... बवाल के बाद ममता सरकार ने दी ये सफाई

कोलकाता नगर निगम स्कूलों में छुट्टियों को लेकर विवाद! विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी रद्द, ईद की बढ़ी, बीजेपी ने उठाए सवाल। देखें वीडियो
02:49 PM Feb 27, 2025 IST | Vibhav Shukla

कोलकाता नगर निगम (KMC) के स्कूलों में छुट्टियों को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, निगम ने हाल ही में एक छुट्टी लिस्ट जारी की थी, जिसमें विश्वकर्मा पूजा की छुट्टी हटा दी गई थी, जबकि ईद की छुट्टियां दो दिन तक बढ़ा दी गईं। इस फैसले पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी, और पार्टी महासचिव जगन्नाथ चटर्जी ने इसे लेकर टीएमसी सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि बंगाल को बांग्लादेश बनाने की साजिश हो रही है।

विवाद बढ़ता देख कोलकाता नगर निगम ने अपनी गलती मानी और 25 फरवरी को जारी की गई अवकाश सूची को वापस ले लिया। निगम की ओर से सफाई दी गई कि यह लिस्ट बिना उचित मंजूरी के जारी कर दी गई थी, और इसमें टाइपिंग की गलती और प्रक्रियागत चूक भी थी। साथ ही, यह भी कहा गया कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Tags :
administrative errorappeasement politicsBengal Politicsbjp vs tmceid bengaleid holidayeid holiday bengaleid holiday kolkataeid kolkatahind firstholiday controversykolkata municipal corporationMamata Banerjeemunicipal corporationshow cause noticevishwakarma pujavishwakarma puja bengalvishwakarma puja holiday bengalvishwakarma puja holiday kolkatavishwakarma puja kolkata

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article