नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

J&K Assembly Budget Session : जम्मू-कश्मीर विधानसभा में Waqf Bill पर बवाल भयंकर

J&K Assembly Budget Session : वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है लेकिन इसको लेकर बवाल जारी है। वक्फ कानून पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। यह हंगामा विपक्ष ने नहीं, सत्ताधारी नेशनल कान्फ्रेंस के विधायकों...
04:07 PM Apr 07, 2025 IST | Vibhav Shukla

J&K Assembly Budget Session : वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन चुका है लेकिन इसको लेकर बवाल जारी है। वक्फ कानून पर जम्मू कश्मीर विधानसभा में भारी हंगामा हुआ है। यह हंगामा विपक्ष ने नहीं, सत्ताधारी नेशनल कान्फ्रेंस के विधायकों ने किया है। आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेशनल कांफ्रेंस के विधायक ने इस कानून के खिलाफ स्थगन प्रस्ताव लाने की मांग की। जब बीजेपी विधायकों ने इस प्रस्ताव का विरोध किया तो नेशनल कांफ्रेंस के विधायक नारेबाजी करने लगे।

Tags :
Assembly Uproar J&KBJP NC ClashJ&K Budget Session 2025Jammu Kashmir AssemblyJammu Kashmir PoliticsNational Conference ProtestNC Legislators ProtestNC vs BJPSuspension Motion Waqf BillWaqf Amendment BillWaqf Law ControversyWaqf Law Opposition

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article