• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

भारत के एक्शन से पाक के छूटे पसीने...पाकिस्तान के नेता दे रहे परमाणु धमकी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय सैन्य तैयारियों और कूटनीतिक दबाव के बीच पाकिस्तान घबराया हुआ है। रेल मंत्री हनीफ अब्बासी की परमाणु हमले की धमकी और भारतीय सेना के युद्धाभ्यास ने हालात को...
featured-img

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच चुका है। भारतीय सैन्य तैयारियों और कूटनीतिक दबाव के बीच पाकिस्तान घबराया हुआ है। रेल मंत्री हनीफ अब्बासी की परमाणु हमले की धमकी और भारतीय सेना के युद्धाभ्यास ने हालात को और गंभीर बना दिया है। भारत ने झेलम नदी में अतिरिक्त पानी छोड़ा है और सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, जिससे पाकिस्तान की बेचैनी बढ़ गई है। रूस और चीन से समर्थन की उम्मीद भी पाकिस्तान के लिए फीकी पड़ती दिख रही है। क्या पाकिस्तान कोई मूर्खतापूर्ण हमला करेगा? क्या दक्षिण एशिया परमाणु युद्ध की ओर बढ़ रहा है? इस वीडियो में जानिए पूरी कहानी, रणनीति और मौजूदा हालात का गहराई से विश्लेषण।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज