• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

योगी आदित्यनाथ कर्नाटक के रामनगर में राम मंदिर का करेंगे शिलान्यास

<p>Bengaluru: उत्तरप्रदेश के अयोध्या की तरह कर्नाटक में भी भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. इसके शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया जाएगा. इस जगह का भगवान राम से लिंक है. कहा जाता है कि वनवास के दौरान श्रीराम यहां रुके थे. कर्नाटक के रामनगर में राममंदिर बनाने की योजना बन रही है. ये पहल राज्य सरकार ने की है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौर</p>
featured-img
Bengaluru: उत्तरप्रदेश के अयोध्या की तरह कर्नाटक में भी भव्य राम मंदिर बनाया जाएगा. इसके शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी बुलाया जाएगा. इस जगह का भगवान राम से लिंक है. कहा जाता है कि वनवास के दौरान श्रीराम यहां रुके थे. कर्नाटक के रामनगर में राममंदिर बनाने की योजना बन रही है. ये पहल राज्य सरकार ने की है. ऐसा माना जाता है कि भगवान राम अपने वनवास के दौरान यहां रुके थे. कर्नाटक सरकार राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित करने जा रही है.

दक्षिण भारत में बनने जा रहा राम मंदिर
रामनगर शहर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू से 50 किलोमीटर दूर स्थित है. बेंगलुरू से रामनगरम पहुंचने में करीब 90 मिनट का समय लगता है. रामनगर मंत्री सीएन अश्वथनारायण ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई से अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर रामदेवराबेट्टा में एक मंदिर बनाने के लिए एक विकास समिति गठित करने का आग्रह किया था. 

भगवान राम के वनवास से है कनेक्शन 

बोम्मई और मंत्री शशिकला को लिखे पत्र में, मांग की थी कि कर्नाटक के रामनगर जिले में रामदेवराबेट्टा को दक्षिण भारत की अयोध्या के रूप में विकसित किया जाना चाहिए. नारायण ने कहा कि रामदेवराबेट्टा में विभाग की 19 एकड़ जगह का उपयोग कर श्रीराम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज