Monday, April 7, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

ये हैं दुनिया के 5 कमाल के कोर्स, हर महीने कमा सकते हैं लाखों की सैलरी, जानिए डिटेल्स

<p>बहुत से लोग अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं, इसलिए वे रिश्तेदारों और दोस्तों की सलाह पर किसी कोर्स में दाखिला ले लेते हैं, लेकिन फिर बड़ी चिंता यह होती है कि इसमें करियर कैसे बनाया जाए। ऐसे में छात्रों को ऐसा करियर चुनना चाहिए जो उन्हें नौकरी तलाशने वाली भीड़ का हिस्सा न बनाए और अच्छी सैलरी भी दिलाए। तो हम आपको ऐसे 5 कमाल के कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़े अलग हैं लेà</p>
featured-img
बहुत से लोग अपने करियर को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं, इसलिए वे रिश्तेदारों और दोस्तों की सलाह पर किसी कोर्स में दाखिला ले लेते हैं, लेकिन फिर बड़ी चिंता यह होती है कि इसमें करियर कैसे बनाया जाए। ऐसे में छात्रों को ऐसा करियर चुनना चाहिए जो उन्हें नौकरी तलाशने वाली भीड़ का हिस्सा न बनाए और अच्छी सैलरी भी दिलाए। तो हम आपको ऐसे 5 कमाल के कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो थोड़े अलग हैं लेकिन लाखों कमा सकते हैं। ये पाठ्यक्रम आपको न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी करियर के बेहतरीन अवसर प्रदान करते हैं। इससे आपके करियर की चिंता दूर हो सकती है, आइए जानते हैं इन कोर्स के बारे में…
कठपुतली आर्ट डिग्री
कठपुतली का खेल तो सभी ने कभी न कभी देखा होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कठपुतली को सीखने की भी आवश्यकता होती है? आपको जानकर हैरानी होगी, इसके लिए अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में 3 अलग-अलग डिग्री कोर्स हैं। इनमें से पहला है बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी बीएफए, दूसरा है मास्टर ऑफ आर्ट्स यानी एमए और तीसरा है मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स यानी एमएफए। बॉम्बे यूनिवर्सिटी में कठपुतली कला के लिए सर्टिफिकेट कोर्स भी है। आप कठपुतली कला को अपना शौक बना सकते हैं। कठपुतली कलाकार इन दिनों विदेशों में अच्छी मांग में हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।
टर्फ ग्रास साइंस कोर्स
इसमें डिग्री और सर्टिफिकेट दोनों तरह के कोर्स हैं। इस कोर्स के दौरान घास उगाने के तरीके, उसकी देखभाल, बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में जानकारी दी जाती है। ये कोर्स अमेरिका के मैसाचुसेट्स और पेन्सिलवेनिया जैसे विश्वविद्यालयों में उपलब्ध हैं। इसके अलावा देश के कुछ निजी विश्वविद्यालयों में भी इसका सर्टिफिकेट कोर्स चलाया जाता है। इस कोर्स के बाद आप गोल्फ कोर्स अधीक्षक, ग्राउंड्सकीपर और लैंडस्केप डिजाइनर बन सकते हैं। इसमें सैलरी की बात करें तो आपको लाखों रुपये प्रति माह सैलरी मिलती है। इसके साथ ही जैसे-जैसे इस कोर्स में आपका अनुभव बढ़ता है, वैसे-वैसे आपकी सैलरी भी बढ़ती है।
विटी कल्चर एंड एनालॉजी कोर्स
इस कोर्स में वाइन बनाने की विधि और उसे सुरक्षित रखने के तरीके सिखाए जाते हैं। यह कोर्स दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों में पढ़ाया जाता है। अंगूर की खेती वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए में एक सर्टिफिकेट कोर्स है। इसके अलावा देश में गार्गी कृषि अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान, नासिक में वाइन टेक्नोलॉजी में बीएससी कोर्स उपलब्ध है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप वाइन स्पेशलिस्ट बन सकते हैं और मोटी तनख्वाह कमा सकते हैं।
कंटेम्पररी सर्कस और फिजिकल परफॉरमेंस डिग्री
यूके में बाथ स्पा यूनिवर्सिटी में कंटेम्पररी सर्कस और फिजिकल परफॉरमेंस नामक एक बीए ऑनर्स डिग्री कोर्स भी है। यह पाठ्यक्रम सर्कस कौशल, प्रदर्शन कौशल के साथ फिजिकल थिएटर को कवर करता है।
इंटरनेशनल स्पा मैनेजमेंट कोर्स 
यह कोर्स यूके के डर्बी विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में डाइट और व्यायाम विधियों के साथ-साथ स्पा क्या है, स्पा मैनेजमेंट शामिल है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप स्पा मैनेजर बन सकते हैं। हमारे देश में एक स्पा मैनेजर को लाखों का पैकेज मिलता है। विदेशों में भी इस कोर्स की काफी डिमांड है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
 

ट्रेंडिंग खबरें

Lung Care: इन पांच नेचुरल तरीकों से रखें अपने फेफड़ों को साफ़

रील बनाने गई थी समंदर किनारे, तेज लहर आई और लड़की को बहाकर ले गई, लोग बोले- Reel तो बन गई ना!

iPhone के दीवानों के लिए बुरी खबर! iPhone 16 Pro Max की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है, जानिए क्यों

दक्षिण कोरिया भारत को देगा 100 K9 वज्र टी होवित्जर तोप, चीन सीमा पर होंगी तैनात

रामनवमी पर सियासी जंग शुरू, भगवा लहराने निकली बीजेपी, ममता बोलीं...बाहरी नहीं चला सकते बंगाल!

Kunal Kamra HC: कुनाल कामरा ने खटखटाया बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाज़ा, बोले- 'मैं माफी नहीं मांगूंगा...'

भारत के मुसलामानों समेत इतने देशों पर सऊदी ने लगाई रोक, क्या है इसके पीछे की वजह?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज