NIA हेडक्वार्टर में तहव्वुर राणा ने मांगी कुरान, कलम और कागज! जानिए क्या है उसके पीछे का राज?
तहव्वुर राणा की 3 मांगे
रोज पढ़ता है 5 वक्त की नमाज
जेल में तहव्वुर राणा को बाकी कैदियों की तरह ही रखा गया है, उसे अलग से कोई खास सुविधा नहीं दी गई है। तहव्वुर राणा पांच वक्त की नमाज भी अदा करता है। जेल में उसे रोज दिन में पांच बार नमाज पढ़ते हुए देखा जाता है।
न्यायालय ने दी 18 दिन की रिमांड
अदालत के आदेश पर तहव्वुर राणा को हर दूसरे दिन उसके वकील से मिलने की अनुमति है। उसे वो सारी सुविधाएं मिल रही हैं, जो हिरासत में मौजूद बाकी कैदियों को दी जाती हैं। बता दें कि अमेरिका से वापसी के बाद NIA ने शुक्रवार की सुबह तहव्वुर राणा को दिल्ली की अदालत में पेश किया था। इस दौरान न्यायालय ने उसे 18 दिन की रिमांड पर भेज दिया है।
NIA हेडक्वार्टर में कैद राणा पर कड़ी निगरानी
अधिकारी ने बताया कि राणा ने कुरान की एक कॉपी मांगी थी, जो हमने उपलब्ध कराई है। वह अपने सेल में पांच वक्त की नमाज अदा करता है जैसा कि देखा गया है। कुरान के अलावा राणा ने पेन और पेपर की भी मांग की जो उसे प्रदान किए गए हैं। हालांकि, कलम से वह खुद को नुकसान न पहुंचाए, उस पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके अलावा उसने कोई और मांग नहीं की है।
ये भी पढ़ें: “ठंडा-ठंडा कूल-कूल खत्म!” अब चिलचिलाती गर्मी का कहर, जानिए अगले 4 दिन का हाल!
ये भी पढ़ें: Tahawwur Rana: तहव्वुर राणा ने पूछा कब तक खत्म होगा केस ? कानूनी सलाहकारों ने क्या बताया?