• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

"मोदी को बदनाम करने के लिए..." सोरोस के बयान पर भाजपा का गुस्सा

<p>बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई कमेंट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस ने भारत के लोकतंत्र में दखल देने की कोशिश की है और प्रधानमंत्री मोदी उनके निशाने पर हैं। स्मृति ईरानी ने जॉर्ज सोरोस पर साधा निशानाकेंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोरोस ने एलान किया है कि वो पीएम मोदी को अपने अटैक का मेन प्वाà¤</p>
featured-img
बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस की प्रधानमंत्री मोदी पर की गई कमेंट को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जॉर्ज सोरोस ने भारत के लोकतंत्र में दखल देने की कोशिश की है और प्रधानमंत्री मोदी उनके निशाने पर हैं। 
स्मृति ईरानी ने जॉर्ज सोरोस पर साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सोरोस ने एलान किया है कि वो पीएम मोदी को अपने अटैक का मेन प्वाइंट बनाएंगे। उन्होंने बताया कि सोरोस ने एलान किया है कि वो हिंदुस्तान में अपनी विदेशी ताकत के जरिए एक ऐसी व्यवस्था बनाएंगा जो हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि उसके फायदे के लिए काम करेगा। 
स्मृति ने अपील करते हुए कहा कि जॉर्ज सोरोस का यह ऐलान कि वो हिंदुस्तान में मोदी को झुका देंगे, हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक तरीके से चुनी सरकार को ध्वस्त करेंगे, यह भारत पर हमला है और इस हमले का जवाब हर भारतीय को मुंहतोड़ तरीके से देना चाहिए।
स्मृति ईरानी ने कहा कि हमारी सरकार जनता के लिए है। उन्होंने कहा, ‘हमने पहले भी विदेशी ताकतों को हराया है। देश के खिलाफ किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी पर निशाना साधा
स्मृति ईरानी ने कहा, ‘जॉर्ज सोरोस अपने नापाक मंसूबों में कामयाब होने के लिए अपनी जरूरत के हिसाब से सरकार चाहते हैं। उनके इस बयान से साफ है कि उन्होंने पीएम मोदी जैसे लीडर्स को निशाना बनाने के लिए एक अरब डॉलर से ज्यादा की घोषणा की है।
कौन हैं जॉर्ज सोरोस?
जॉर्ज सोरोस एक अमेरिकी बिज़नेसमेन  हैं। जॉर्ज सोरोस ने पीएम मोदी पर फाइनेंशियल टाइम्स में लिखे एक लेख में हमला बोलते हुए कई सवाल खड़े किए थे. जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि अडानी की वजह से पीएम मोदी कमजोर हुए हैं, और उनको अब संसद और निवेशकों को जबाव देना होगा। 
सोरोस ने कहा था कि इस वजह से शेयर बाजार में बिकावली आई है, और इससे भारत में लोकतंत्र का पुनरुद्धार होगा। सोरोस के इसी बयान पर केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पलटवार किया है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज