नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गुजरात के गांधीनगर से आया चौकाने वाला किस्सा, बेरहम माता पिता ने 3 महीने की बच्ची को लावारिस छोड़ा

<p>गांधीनगर : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में फिर से एक बार 3 महीने की लावारिस मासूम बच्ची मिलने की घटना सामने आई है। गांधीनगर के कड़ी तहसील में आये हुए घुमासन गांव के पास ब्रिज के नीचे से 3 महीने की लावारिस मासूम बच्ची को किसी अंजान व्यक्ति छोड़ दिया। ब्रिज के पास से जा रहे एक नागरिक ने लावारिस बच्ची को देखने के बाद तुरंत हे 108 को कॉल करके इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही 108 की टीम घुमा</p>
06:58 PM Mar 20, 2023 IST | mediology
गांधीनगर : गुजरात की राजधानी गांधीनगर में फिर से एक बार 3 महीने की लावारिस मासूम बच्ची मिलने की घटना सामने आई है। गांधीनगर के कड़ी तहसील में आये हुए घुमासन गांव के पास ब्रिज के नीचे से 3 महीने की लावारिस मासूम बच्ची को किसी अंजान व्यक्ति छोड़ दिया। ब्रिज के पास से जा रहे एक नागरिक ने लावारिस बच्ची को देखने के बाद तुरंत हे 108 को कॉल करके इस मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही 108 की टीम घुमासन गांव के ब्रिज के पास पहुंची और तत्काल ही मासूम बच्ची का चेक अप किया एवं उससे गांधीनगर सिविल अस्पताल में भर्ती करा दिया। 
गांधीनगर सिविल अस्पताल की मेडिकल और पैरामेडिकल टीम के द्वारा मासूम बच्ची का चेक अप किया गया और उसके बाद जानकारी सामने आई की बच्ची शारीरिक रूप से स्वस्थ है। साथ ही अस्पताल के कर्मचारियों द्वारा बच्ची को दूध एवं हल्का लिक्विड भी पिलाया गया। 
यह पढ़ें: Dungarpur News: Rajasthan की सभी सरकारों ने डूंगरपुर को किया अनदेखा, करोड़ो रूपए की ग्रांट कहा गई?
घटना की जानकारी मिलते ही गांधीनगर जिला पुलिस की टीम भी सिविल अस्पताल में पहुंची एवं मासूम बच्ची को ब्रिज के नीचे किस अंजान माता पिता द्वारा लावारिस रूप से छोड़ दिया गया उसकी जांच पड़ताल शुरू कर दी है। गांधीनगर जिला पुलिस द्वारा ब्रिज के आस पास की CCTV फुटेज एवं आस पास के दुकानदारों की भी पूछताछ शुरू कर दी है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Tags :
1083monthsoldbabygirlfoundinanabandonedsituationinGandhinagar3monthyearoldbaby3महीनेकीबच्चीbabyBridgecivilhospitalgandhinagargandhinagarcityGandhinagarcivilhospitalgandhinagargujaratgandhinagarnewsGandhinagarpoliceGujaratGujaratGandhinagargujaratnewsinhindikadiGandhinagarlatestgujaratnewsinhindiLatestnewsinhindinewsinhindiOTTIndiaOTTReadTrendingnewsगांधीनगरगुजरात

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article