नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Salman Khan Birthday: जानिए पूरे करियर में कोई किसिंग सीन क्यों नहीं किया?

Salman Khan Birthday: सलमान खान ने अगर एक बार कमिटमेंट कर ली, वो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते. फिल्मों में आने से पहले दबंग खान ने खुद से एक कमिटमेंट कर ली थी कि वो फिल्मों में...
05:28 PM Dec 27, 2023 IST | surya soni

Salman Khan Birthday: सलमान खान ने अगर एक बार कमिटमेंट कर ली, वो फिर अपने आप की भी नहीं सुनते. फिल्मों में आने से पहले दबंग खान ने खुद से एक कमिटमेंट कर ली थी कि वो फिल्मों में कभी किस नहीं करेंगे. 35 साल के अपने करियर में उन्होंने अपनी 'नो किसिंग पॉलिसी' अब भी बरकरार रखी है. पर इसके पीछे की वजह क्या है, उन्होंने ऐसी पॉलिसी क्यों बना रखी है, इसका असली कारण हम बताते हैं.

 

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का 27 दिसंबर को जन्मदिन होता है. दबंग खान 58 साल के हो गए हैं. फिल्मों में आने से पहले ही सलमान ने तय कर लिया था कि अपनी फिल्मों में वो कभी लिपलॉक नहीं करेंगे. जब भी उनकी फिल्म में किसिंग सीन दिखाया जाता है या तो कैमरा एंगल से चीट करने की कोशिश होती या फिर कुछ ऐसा इंतजाम किया जाता है, जिससे रोमांस भी नजर आए और सलमान को अपने उसूलों के साथ समझौता भी न करना पड़े. कुछ महीने पहले टीवी9 हिंदी डिजिटल से की एक्सक्लूसिव बातचीत में सलमान ने उनकी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ के पीछे की वजह बताई थी.

सलमान खान ने कहा, “बचपन में हम परिवार के साथ मिलकर छुट्टियों के दिन इंग्लिश फिल्में देखा करते थे. तब घर में वीडियो कैसेट आते थे और हम सब एक साथ बैठकर फिल्में देखते थे. लेकिन अंग्रेजी फिल्मों को देखते हुए जब भी कोई किसिंग सीन या फिर लव मेकिंग सीन आ जाता था, तब सभी लोग अनकम्फर्टेबल हो जाते थे. मैं नहीं चाहता कि हमने जो महसूस किया, वो मेरे फैन्स भी मेरी फिल्में देखते हुए महसूस करें. मैं हमेशा पूरे परिवार के लिए फिल्में बनाता हूं. मुझे अच्छा लगेगा जब मम्मी-पापा, नाना-नानी, दादा-दादी, छोटे बच्चे सभी मेरी फिल्में एक साथ देखेंगे और मैं चाहता हूं कि फिल्म देखते हुए वो बिल्कुल भी अनकम्फर्टेबल न हों.”

पापा से ली है प्रेरणा

आगे सलमान खान ने कहा, “मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है और इसलिए मेरे फैंस मुझसे आज भी जुड़े हुए हैं. मुझे प्यार करते हैं. कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जो आप अकेले देख सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं. लेकिन ऐसी फिल्में आप परिवार के साथ नहीं देख पाते. इस तरह की फिल्में मैं कभी नहीं बनाऊंगा. दरअसल ये प्रेरणा मुझे अपने पिता सलीम खान से मिली है. उनकी फिल्मों में विलेन को भी कभी एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी करते हुए नहीं दिखाया गया.’

साल 1988 से पहले लिया था फैसला

आपको बता दें, सलमान खान की दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री और सलमान के बीच शीशा लगाकर किसिंग सीन दिखाया गया था, तो फिल्म ‘राधे’ के दौरान भी दिशा पाटनी और सलमान के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन में दिशा के मुंह पर टेप लगाया गया था. पिछले 35 साल से सलमान ने स्क्रीन पर अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ कायम रखी है.

OTT INDIA आपको खबरों से रखेगा अपडेट

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

Tags :
BiggBossSalmanKhanSalman KhanSalman Khan BirthdaySalman Khan Birthday SpecialSalman Khan Birthday Special Story

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article