Parineeti-Raghav Engagement:राघव चड्ढा सज-धजकर तैयार हुए परिणीति के संग सगाई के लिए
<p>Parineeti-Raghav Engagement:काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को सुर्खिया बटोर रहे थे,और दोनों को कई बार साथ देखा गए है.फाइनली आज ये कपल सगाई करने जा रहे है.जहा परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी आपनी बहन की सगाई सेरेमनी पहोची है.जिसका वीडियो भी सामने आया था.और भी बॉलीवुड के कलाकार और खास महेमान इस सगाई सेरेमनी आपनी हाजरी लगवायेगे दिल्ली में ये सारा फंक्शन रखा गया है.यह भी पढ़े:परिणीति-राघव के एंगेà¤</p>
06:26 PM May 13, 2023 IST
Parineeti-Raghav Engagement:काफी समय से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को सुर्खिया बटोर रहे थे,और दोनों को कई बार साथ देखा गए है.फाइनली आज ये कपल सगाई करने जा रहे है.जहा परिणीति की बहन प्रियंका चोपड़ा भी आपनी बहन की सगाई सेरेमनी पहोची है.जिसका वीडियो भी सामने आया था.और भी बॉलीवुड के कलाकार और खास महेमान इस सगाई सेरेमनी आपनी हाजरी लगवायेगे दिल्ली में ये सारा फंक्शन रखा गया है.
Parineeti-Raghav Engagement:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा 13 को शाम को धूमधाम से सगाई करने जा रहे हैं. दिल्ली में इंगेजमेंट से पहले राघव चड्ढा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कुर्ता-पजामा पहने हुए ट्रेडिशनल लुक में नजर आये थे. ये वीडियो कपूरथला हाउस का बताया जा रहा है, जहां पर आम आदमी पार्टी से सांसद राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा सगाई करने वाले हैं. कपल की सगाई में सुरक्षा को लेकर चूक ना हो, इसके लिए फुल सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है.
इंगेजमेंट सेरेमनी में 150 मेहमान होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की सगाई में लगभग 150 मेहमान शामिल होंगे. इस लिस्ट में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और प्रियंका चोपड़ा का नाम भी शामिल है.
.