• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Maharashtra के Palghar में भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत...

<p>महाराष्ट्र के पालघर में मिनटों में भूकंप के दो झटके महसूस करने से लोगों में दहशत फैल गई.यह भी पढ़े: New Parliament building को लेकर Nitish Kumarने कहां,&#8221;बेकार है सब&#8221;।भूकंप के 2 झटकेमिली जानकारी के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पालघर इलाके में शनिवार शाम भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक पालघर में शनिवार को शाम 5.15 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया à¤</p>
featured-img
महाराष्ट्र के पालघर में मिनटों में भूकंप के दो झटके महसूस करने से लोगों में दहशत फैल गई.
भूकंप के 2 झटके
मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित पालघर इलाके में शनिवार शाम भूकंप के 2 झटके महसूस किए गए. भूकंप विज्ञान विभाग को मिली जानकारी के मुताबिक पालघर में शनिवार को शाम 5.15 बजे 3.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया और इसकी गणना के कुछ ही मिनटों के भीतर शाम 5.28 बजे 3.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया.


लोगों में दहशत
भूकंप के दो झटके महसूस किए जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके गुजरात और महाराष्ट्र की सीमा से सटे इलाकों में भी महसूस किए गए। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।



OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज