• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

'मेरे पिता डरे हुए हैं', 'द केरला स्टोरी' विवाद पर छलका योगिता बिहानी का दर्द

<p>एक्ट्रेस योगिता बिहानी अपनी नई फिल्म द केरला स्टोरी की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.  हालांकि, इससे पहले योगिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन &#8216;द केरला स्टोरी&#8217; उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. मेरे पिता डरे हुए हैं &#8216;द केरला स्टोरी&#8217; को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं. इस मामले पर बात करते हुए योगिता बिहानी ने बताया कि उनके </p>
featured-img
एक्ट्रेस योगिता बिहानी अपनी नई फिल्म द केरला स्टोरी की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.  हालांकि, इससे पहले योगिता कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं, लेकिन ‘द केरला स्टोरी’ उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है. 
योगिता बिहानी का जीवन परिचय। | Yogita Bihani Biography in Hindi
मेरे पिता डरे हुए हैं
 
‘द केरला स्टोरी’ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं, कुछ लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं. इस मामले पर बात करते हुए योगिता बिहानी ने बताया कि उनके पिता थोड़े डरे हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘इस विवाद के चलते मेरे पिता डरे हुए हैं. वह मुझसे पूछते हैं कि तुम आराम से घर जा रही हो ना? वह थोड़े डरे हुए हैं और मैं उन्हें अच्छी चीजें बताती हूं. मैं उन्हें विश्वास दिलाती हूं कि सब कुछ ठीक चल रहा है. यहां पर सब कुछ बढ़िया है. 
यह भी पढ़े: 

परिणीति-राघव की सगाई की वीडियो आई सामने,प्रियंका का ग्लैमर जादू सब पर छाया।।।

बताते चलें कि ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. कमाई के मामले में इस फिल्म की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही. इस फिल्म ने गुरुवार को 12.50 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है. पिछले सात दिनों में ‘द केरला स्टोरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर 81.36 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज