• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जानिए तीसरे सीजन का बजट और रिलीज की तारीख

<p>वेब सीरीज मिर्जापुर ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है। फैंस के बीच इस वेब सीरीज का क्रेज जबरदस्त है। यह वेब सीरीज़ जितनी लोकप्रिय हुई, उतनी ही इस सीरीज़ के मीम्स भी बने। अभी भी इस सीरीज के कई डायलॉग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं।मिर्जापुर के अब तक दो सीजन हो चुके हैं। पहला सीजन 2018 में और दूसरा 2020 में आया था। अब फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आइà</p>
featured-img
वेब सीरीज मिर्जापुर ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग जगह बनाई है। फैंस के बीच इस वेब सीरीज का क्रेज जबरदस्त है। यह वेब सीरीज़ जितनी लोकप्रिय हुई, उतनी ही इस सीरीज़ के मीम्स भी बने। अभी भी इस सीरीज के कई डायलॉग वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आ रहे हैं।
मिर्जापुर के अब तक दो सीजन हो चुके हैं। पहला सीजन 2018 में और दूसरा 2020 में आया था। अब फैंस इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। आइए अब हम आपको इस सीजन का बजट और रिलीज डेट बताते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में जब मिर्जापुर का पहला सीजन रिलीज हुआ था, तब इसके प्रोडक्शन पर करीब 12 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे। लिहाजा, 2020 में रिलीज हुए दूसरे सीजन के लिए बजट पहले सीजन के मुकाबले 5 गुना बढ़ा दिया गया था। यानी सीजन 2 का बजट करीब 60 करोड़ रुपए था।
अब तीसरे सीजन के बजट की बात करें तो रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दूसरे सीजन के मुकाबले तीसरे सीजन का बजट 30 फीसदी तक बढ़ गया है। इस हिसाब से मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बजट करीब 78 करोड़ रुपए है।
दूसरे सीजन का अंत कुछ इस तरह हुआ कि इसने काफी सस्पेंस क्रिएट कर दिया है। तीसरा सीजन काफी सस्पेंस जाहिर करने वाला है, यही वजह है कि लोग मिर्जापुर सीजन 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
आधिकारिक तौर पर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक माना जा रहा है कि दर्शकों को 2023 में ही तीसरा सीजन देखने मिल सकता है। 
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज