नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'केबीसी जूनियर्स' रेजिस्ट्रेशन शुरु, जानिए पूरी डिटेल्स

कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है। लेकिन बच्चे इसमें भाग नहीं ले सकते। लेकिन अब जल्द ही बच्चे भी इस शो में हिस्सा ले सकेंगे। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स जल्द शुरू होगा। जिसमें देशभर के...
02:03 PM Oct 14, 2022 IST | mediology

कौन बनेगा करोड़पति सोनी टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है। लेकिन बच्चे इसमें भाग नहीं ले सकते। लेकिन अब जल्द ही बच्चे भी इस शो में हिस्सा ले सकेंगे। कौन बनेगा करोड़पति जूनियर्स जल्द शुरू होगा। जिसमें देशभर के बच्चे भाग ले सकेंगे। मेकर्स ने 'केबीसी जूनियर्स' का ऐलान कर दिया है। वहीं इस शो में कैसे हिस्सा लेना है इसकी जानकारी एक वीडियो के जरिए दी गई है।

Sony TV के ऑफिशियल पेज से एक वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें अमिताभ बच्चन ने बताया है कि इस शो में कैसे हिस्सा लेना है। वे कहते हैं, ''जैसा कि हमने कहा कि हमारे देश के जूनियर्स को भी इस शो में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस अपडेट के लिए या सोनी लीव ऐप डाउनलोड करें। केबीसी जूनियर्स के लिए अपना नाम रजिस्टर करें और रोजाना सवालों के जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका पाए।

यह पढ़े:- अंधविश्वास के अंधेरे में घिरा समाज: गिर सोमनाथ में भूत भगाने के नाम पर बच्ची की हत्या

https://twitter.com/SonyTV/status/1580525500887617536?s=20&t=Q13QnICxyWxcSrP5KpMHOg

केबीसी जूनियर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

केबीसी जूनियर्स के लिए महत्वपूर्ण

KBC जूनियर्स में भाग लेने से पहले यह जान लें कि बच्चे को भाग लेने के लिए भारत का नागरिक होना चाहिए। उसके पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज होने चाहिए। साथ ही, प्रतिभागी प्रतियोगी की आयु 8 से 16 वर्ष होनी चाहिए।

अधिक रोचक जानकारी के लिए डाउनलोड करें:-

OTT INDIA App Android: http://bit.ly/3ajxBk4

IOS: http://apple.co/2ZeQjTt

Tags :
Amit jiAmitabh bachchanBollywoodChildrensindiaKaun Banega CrorepatiKBCKBC JuniorsKidsnewsOTT IndiaSonySony TV

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article