• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

राजस्थान के जालोर में कटारिया की ललकार, अयोग्य नौकरी करनेवालो की जाँच हो

<p>Jalore, Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जालोर के सांचौर के दौरे पर रहे. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जमकर सरकार पर जमकर हमला बोला, कटारिया ने कहा कि, जालोर में एक गैंग बन गई है, जो ऐसे मामले मे शामिल है. अब पता नहीं यह कितने सालों से गोरखधंधा चल रहा है. कितने अयोग्य को नौकरी पर बिठाया गया है. एक तो इसका पूरा खुलासा हो. जो लोग नौकरी लग गये हैं. मैं ईमानदारी से कह रहा हूं, उनका एक बार फ</p>
featured-img

Jalore, Rajasthan: नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया जालोर के सांचौर के दौरे पर रहे. इसी दौरान नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने जमकर सरकार पर जमकर हमला बोला, कटारिया ने कहा कि, जालोर में एक गैंग बन गई है, जो ऐसे मामले मे शामिल है. अब पता नहीं यह कितने सालों से गोरखधंधा चल रहा है. कितने अयोग्य को नौकरी पर बिठाया गया है. एक तो इसका पूरा खुलासा हो. जो लोग नौकरी लग गये हैं. मैं ईमानदारी से कह रहा हूं, उनका एक बार फिर से डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होना चाहिए. वास्तव में वो डिग्री कहां से लाए हैं. इस बात का पता चले और गहलोत सरकार को इस गैंग को तोड़ना चाहिए.

सरकार की कोई प्रॉयरिटी ही नही है, नेता प्रतिपक्ष ने गैंगवार पर कहा कि गैंगवार तो मेरे समय भी हुआ था. सोहराबुद्दीन व आनंदपाल मेरे समय हुआ और गैंग हमने तोड़ी. अब सरकार गैंग को पनपा रही है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और जालोर में क्या गलत काम नहीं होता है यह बताएं?
नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने आगे कहा कि, भाजपा इसको हल्के में लेती तो विधानसभा मे धमाल नहीं करते. पार्टी कोई निर्णय करती है, उसकी हम पालन करते हैं गुलाबचंद अकेला निर्णय करता है वो पार्टी का निर्णय नही होता है. गहलोत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, सरकार व राजस्थान का दुर्भाग्य है कि इस सरकार ने चार साल मे कोई काम नहीं किया है. 4 वर्षों में केवल सरकार में भ्रष्टाचार हुआ और उसे बचाने का काम हुआ. इस सरकार मे जितना शोषण जनता पर हुआ उतना पहले कभी नही हुआ.
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है – जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।


.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज