नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

कैसे दूध पिएगा इंडिया ? फिर से महंगा हुआ अमूल दूध, लीटर पर 2 रूपए का इजाफा

<p>Ahmedabad : पिछले कई दिनों से देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है, वंही दूसरी तरफ आज अमूल दूध (Amul Milk) में प्रति लिटर २ रुपए बढ़ाए जाने का समाचार सामने आने के बाद नागरिको में आक्रोश बढ़ गया है. सिर्फ ७ महीने में फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी के निर्णय से लोगो को एक और महंगाई की मार सहन करनी पड़ेगी.दूध उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी होने का कारण बताया गया डेयरी बोर्ड की मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि, पिà¤</p>
03:30 PM Apr 01, 2023 IST | mediology
Ahmedabad : पिछले कई दिनों से देश की जनता महंगाई की मार से परेशान है, वंही दूसरी तरफ आज अमूल दूध (Amul Milk) में प्रति लिटर २ रुपए बढ़ाए जाने का समाचार सामने आने के बाद नागरिको में आक्रोश बढ़ गया है. सिर्फ ७ महीने में फिर से दूध के दामों में बढ़ोतरी के निर्णय से लोगो को एक और महंगाई की मार सहन करनी पड़ेगी.
दूध उत्पादन खर्च में बढ़ोतरी होने का कारण बताया गया 
डेयरी बोर्ड की मीटिंग में निर्णय लिया गया था कि, पिछले कई दिनों से दूध उत्पादन में चारे का बढ़ता भाव, गैस के बढ़ते भाव और मजदूरी खर्च में भी इजाफा होने की वजह से दूध के दामों को बढ़ाया जाना चाहिए और अंत में इस निर्णय को मीटिंग में स्वीकार करके १ अप्रैल से बढ़ाने की हरी झंडी दे दी गई थी. डेयरी बोर्ड द्वारा किसानो प्रति किलो दूध के फेट पर २० रूपए की बढ़ोतरी भी दी गई है. 

यहां पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking: इस तरह online check करें आपके PAN-Aadhaar का link status और आखिरी डेट मिस करने पर क्या होगा ?


अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) राज्य में दुग्ध सहकारी समितियों का शीर्ष निकाय है, जो आमतौर पर पहले से ही दूध की कीमतों में वृद्धि की घोषणा करता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। सूत्रों का कहना है कि चारा और परिवहन की कीमतों में वृद्धि के कारण दूध की लागत में वृद्धि हुई है। इसलिए अमूल ने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए हैं।
दूध के लिए अब इतने चुकाने होंगे रुपये
बता दें कि मूल्य संशोधन के बाद अमूल भैंस के दूध की कीमत अब 68 रुपये प्रति लीटर, जबकि अमूल गोल्ड की कीमत 64 रुपये हो गई है। इसके अलावा अमूल शक्ति की कीमत 58 रुपये प्रति लीटर हो गई है। साथ ही अमूल गाय के दूध की कीमत अब 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल ताजा की कीमत 52 रुपये प्रति लीटर और अमूल टी-स्पेशल की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा

OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
Tags :
amulmilkAmulMilkPriceHikeindiamilkpricehikeindiamilkpricerisemilkpricehikemotherdairy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article