जयपुर घूमने के चक्कर में 4 नाबालिग छात्राएं पहुंच गई चूरू, फिर जो हुआ वो आपको चौंका देगा
Hisar News: कभी-कभी बच्चों में किसी कार्य को करने की उत्सुकता इतनी अधिक बढ़ जाती है कि वे सब कुछ दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ हरियाणा के हिसार जिले में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की चार छात्राओं के साथ, इन बच्चियों का सपना था कि वे जयपुर घूमने जाए। अपने इसी सपने को पूरा करने के लिए वे स्कूल से बिना बताए निकलीं ये छात्राएं अचानक ही जयपुर जाने के लिए एक खतरनाक यात्रा पर निकल पड़ीं।
जयपुर घूमने के लिए की 24 किमी पैदल यात्रा
इन छात्राओं की उम्र 12 से 13 वर्ष के बीच थी। एक दिन, इन बच्चियों ने अपने मन में यह ठान लिया कि वे जयपुर जाएंगी। लेकिन उन्होंने इस बारे में अपने घर या स्कूल में किसी को नहीं बताया, उन्होंने बिना किसी को बताए इस यात्रा की शुरुआत कर दी। सबसे पहले, इन्होंने 24 किलोमीटर का लंबा रास्ता पैदल तय किया और हिसार रेलवे स्टेशन (Hisar News) पहुंच गईं। यहां, इनका इरादा था जयपुर जाने का, लेकिन नासमझी में इनकी पसंदीदा ट्रेन की बजाय, उन्होंने जोधपुर-हिसार ट्रेन पकड़ ली, जो उन्हें सीधे राजस्थान के चूरू ले गई।
रेलवे पुलिस को हुआ संदेह तो खुला राज, चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
चूरू रेलवे स्टेशन पर जब रेलवे पुलिस की नजर इन छात्राओं पर पड़ी, तो उन्हें किसी अनहोनी की आशंका हुई। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की, तो ये सभी कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाई। इस पर रेलवे पुलिस ने तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन से संपर्क किया। चाइल्ड हेल्पलाइन ने इन नाबालिगों को अपनी देख-रेख में लेकर बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया।
काउंसलिंग में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बाल कल्याण समिति की काउंसलिंग के दौरान इन छात्राओं ने जो बात बताई, वह काफी चौंकाने वाली थी। छात्राओं ने खुलासा किया कि उनका उद्देश्य जयपुर घूमने का था, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्होंने गलती से जोधपुर-हिसार ट्रेन पकड़ ली और चूरू पहुंच गईं। चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया और फिर बाल कल्याण समिति के आदेश पर उन्हें हरियाणा पुलिस (Hisar News) के हवाले कर दिया। इस घटना ने आवासीय विद्यालयों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। यह सवाल उठता है कि इतनी बड़ी दूरी तक ये छात्राएं बिना किसी रोक-टोक के कैसे पहुंची?
यह भी पढ़ें:
Indore News: मेकअप आर्टिस्ट का मुंह बोले भाई ने किया अंतिम संस्कार, गोली की शिकार हुई थी भावना
Gold Smuggling In India: हर महीने जब्त होता है 400 किलो सोना, जानिए क्या है पूरा खेल?
.