आफताब ने बताई हत्या की असली वजह; 'दूसरे लड़के के साथ डेट...'
<p>श्रद्धा हत्याकांड में आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया गया था। इस दौरान आफताब से अहम सवाल किए गए। इसी बीच उन्होंने श्रद्धा के कपड़ों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता के मुताबिक, आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या की बात भी कबूल की है। इतना ही नहीं नार्को टेस्ट में आफताब ने कहा श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े फेंक दिए। इसके साथ ही आफताब पूनà</p>
05:46 PM Dec 07, 2022 IST
श्रद्धा हत्याकांड में आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराया गया था। इस दौरान आफताब से अहम सवाल किए गए। इसी बीच उन्होंने श्रद्धा के कपड़ों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एफएसएल के सहायक निदेशक संजीव गुप्ता के मुताबिक, आफताब ने नार्को टेस्ट में श्रद्धा की हत्या की बात भी कबूल की है। इतना ही नहीं नार्को टेस्ट में आफताब ने कहा श्रद्धा के मोबाइल और कपड़े फेंक दिए। इसके साथ ही आफताब पूनावाला ने श्रद्धा की हत्या क्यों की गई, इसकी जानकारी भी दी है।
आफताब ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि 17 मई को श्रद्धा वॉल्कर के किसी दूसरे लड़के के साथ डेट पर जाने से वह नाराज था। गुस्से में आकर आफताब ने श्रद्धा को मार डाला। आफताब ने पहले पुलिस को बताया था कि उसका श्रद्धा से ब्रेकअप हो गया है। वे रिश्ते में नहीं थे। दोनों रूम पार्टनर के तौर पर साथ रह रहे थे। इसके बाद अब आफताब ने एक और खुलासा किया है कि 17 मई को श्रद्धा डेटिंग ऐप ‘बंबल’ पर मिले एक शख्स से मिलने गुरुग्राम गई थीं। 18 मई की दोपहर जब वह महरौली स्थित अपने फ्लैट पर लौटी तो दोनों के बीच कहा-सुनी हो गई और गुस्से में आफताब ने उसकी हत्या कर दी।
आफताब द्वारा दी गई जानकारी के बाद पुलिस ने ‘बम्बल’ एप को पत्र लिखकर श्रद्धा के खाते की सारी जानकारी मांगी। लेकिन जो जवाब मिला है उसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। नार्को टेस्ट में आफताब ने कहा कि उसने पुलिस को यह भी बताया था कि बद्री नाम के दोस्त के घर जाकर उसने श्रद्धा के शरीर के अंगों को महरौली के जंगल में फेंकने की सोची।
.