नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राजस्थान में रिश्वतखोरी मामले में CBI की छापेमारी, 9 गिरफ्तार

<p>NEW DELHI: राजस्थान में सीबीआई एक्टिव मोड में नजर रही है. सीबीआई ने राजस्थान में कई जगह छापेमारी कर 40 लाख रुपये बरामद किए और और दक्षिण पश्चिम कमान के एकीकृत वित्तीय सलाहकार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद की गई 40 लाख रुपये से अधिक की राशि रिश्वत की बताई जा रही है.सीबीआई ने पकड़े गए लोगों के पास से उनकी संपत्ति के दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. दरअसल, दक्षिण पश्चिमी कà</p>
05:31 PM Dec 31, 2022 IST | mediology
NEW DELHI: राजस्थान में सीबीआई एक्टिव मोड में नजर रही है. सीबीआई ने राजस्थान में कई जगह छापेमारी कर 40 लाख रुपये बरामद किए और और दक्षिण पश्चिम कमान के एकीकृत वित्तीय सलाहकार समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया. बरामद की गई 40 लाख रुपये से अधिक की राशि रिश्वत की बताई जा रही है.
सीबीआई ने पकड़े गए लोगों के पास से उनकी संपत्ति के दस्तावेज, आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं. दरअसल, दक्षिण पश्चिमी कमान में अलग-अलग स्थान के लिए  सफाई के लिए आउटसोर्सिंग से संबंधित कार्य पहुंच का इस्तेमाल कर, रिश्वत के जरिये प्राप्त किए जाने की शिकायतें आ रही थीं. इन कार्यों के आवंटन में जीईएम के प्रावधानों को भी दरकिनार कर एकीकृत वित्तीय सलाहकार और दक्षिण पश्चिमी कमान जयपुर के कर्मचारियों की मिलीभगत से रिश्वत देकर बिना आपत्ति के बिल का भुगतान करवाने की शिकायतें भी आ रही थीं. 
शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सीबीआई की टीम एक्टिव हुई. सीबीआई ने जयपुर में दक्षिण पश्चिम कमान में कार्यरत एकीकृत वित्तीय सलाहकार उमाशंकर प्रसाद, पश्चिम कमान में पीसीडी विजय नामा, बिचौलिया तनुश्री सर्विसेज के राजेंद्र सिंह, कार्यालय में तैनात लेखा अधिकारी रामरूप मीणा को गिरफ्तार कर लिया. 
राजस्थान, पंजाब एवं हरियाणा में सर्च ऑपरेशन 
सीबीआई ने जयपुर के साथ ही हरियाणा समेत दूसरे राज्यों में भी इस मामले में छापेमारी की. सीबीआई ने हरियाणा के जींद स्थित हाईटेक सिक्योरिटी सर्विसेज  प्राइवेट लिमिटेड के सुनील कुमार और श्रीगंगानगर में ईएसएस पीईई ट्रेडर्स के प्रबजिंदर सिंह बराड़ को भी गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. 
CBI जांच में जल्द हो सकते है बड़े खुलासे
सीबीआई की टीम ने राजस्थान की राजधानी जयपुर, श्रीगंगानगर, पंजाब बठिंडा, हरियाणा के जींद समेत कुल नौ जगह अलग-अलग स्थानों पर सर्च ऑपरेशन चलाकर 40 लाख  रुपये की राशि बरामद की और आरोपियों को पकड़ लिया. सीबीआई को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. 
Tags :
CBICORRUPTIONRajasthan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article