नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सुपर स्टार रजनीकांत की 'जेलर' से होगी वापसी

<p>रजनीकांत के 72वें जन्मदिन पर फैंस को खास ट्रीट मिली. जेलर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फिल्म में थलाइवा की झलक देख फैंस उनके मुरीद हो गए. उन्हें अब इंतजार है तो सिर्फ फिल्म की रिलीज का. साउथ की तरफ जेलर को लेकर जबरदस्त बज दिखा, पर हिंदी ऑडियंस में कईयों को तो फर्स्ट लुक रिलीज होने की भनक तक नहीं लगी. ऐसा क्यों? काफी हद तक संभव है कि रजनीकांत की बैक-टू-बैक फ्लॉप मूवीज इसके लिए जिम्मेदार हो.र</p>
06:18 PM Dec 13, 2022 IST | mediology
रजनीकांत के 72वें जन्मदिन पर फैंस को खास ट्रीट मिली. जेलर का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया. फिल्म में थलाइवा की झलक देख फैंस उनके मुरीद हो गए. उन्हें अब इंतजार है तो सिर्फ फिल्म की रिलीज का. साउथ की तरफ जेलर को लेकर जबरदस्त बज दिखा, पर हिंदी ऑडियंस में कईयों को तो फर्स्ट लुक रिलीज होने की भनक तक नहीं लगी. ऐसा क्यों? काफी हद तक संभव है कि रजनीकांत की बैक-टू-बैक फ्लॉप मूवीज इसके लिए जिम्मेदार हो.
रजनीकांत जेलर से धमाकेदार वापसी करेंगे 
रजनीकांत की जेलर सीन पलट सकती है. इसमें थलाइवा जेलर बने हैं. मुथुवेल पांडियन उनका कैरक्टर नेम है. रजनीकांत का डैशिंग लुक फैंस को इंप्रेस कर रहा है. एक ओर जहां साउथ स्टार्स पैन इंडिया फिल्म देकर सक्सेसफुल हो रहे हैं. यंग स्टार्स जैसे रामचरण, ऋषभ शेट्टी, यश, जूनियर एनटीआर, विजय देवरकोंडा हिंदी बेल्ट में अपना झंडा बुलंद किए हुए हैं.रजनीकांत की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो जानेंगे कि एक्टर ने लंबे वक्त से सुपर डुपर हिट मूवी नहीं दी है. एक ऐसी फिल्म जिसका साउथ ही नहीं नॉर्थ बेल्ट में भी डंका बजा हो. नॉर्थ के लोग रजनीकांत की मूवीज को देख निराश हो रहे हैं. अब रजनीकांत की अपकमिंग फिल्म जेलर सीन पलट सकती है.
हिंदी क्षेत्र में नहीं चली रजनीकांत की फिल्में
रजनीकांत की पिछली रिलीज फिल्मों पर नजर दौड़ाएं तो जानेंगे कि एक्टर ने लंबे वक्त से सुपर डुपर हिट मूवी नहीं दी है. एक ऐसी फिल्म जिसका साउथ ही नहीं नॉर्थ क्षेत्र में भी डंका बजा हो. साउथ के लोगों के लिए रजनीकांत भगवान हैं. वे उन्हें पूजते हैं. थलाइवा की फिल्म अच्छी बनी हो या बुरी, जबरा फैंस मूवी देखने थियेटर्स का रुख करते ही हैं. मगर हिंदी बेल्ट में ऐसा कोई सीन नहीं है. नॉर्थ के लोग लंबे वक्त से रजनीकांत की मूवीज को देख निराश हो रहे हैं. तभी तो रजनीकांत की फिल्म का हिंदी कलेक्शन कम देखने को मिलता है. इन मूवीज को लोगों का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला है.  हिंदी ऑडियंस और हिंदी बॉक्स ऑफिस पर थलाइवा की ये फिल्में बुरी तरह पिटीं. फैंस अपसेट हुए और धीरे धीरे रजनीकांत का चार्म कम होने लगा. ऐसा हम नहीं बल्कि एक्टर की मूवीज को मिलने वाला रिस्पॉन्स और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बताता है. दूसरी तरफ, सुपरस्टार को एक ही तरह के घिसे पिटे रोल्स में देखकर भी लोग निराश हुए.
Tags :
BollywoodFilmJailerrajnikantsouth

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article