नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

गुजरात की 9 साल की हिरवा त्रिवेदी बनीं अजय देवगन की ऑन-स्क्रीन बेटी, 'भोला' से किया बॉलीवुड में डेब्यू

<p>राजकोट में रहने वाले एक साधारण त्रिवेदी परिवार की इकलौती 9 वर्षीय बेटी हिरवा त्रिवेदी ने अपने अभिनय से अपने परिवार और गुजरात का नाम रोशन किया है। बता दें कि राजकोट की इस नन्ही स्टार हिरवा त्रिवेदी ने अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भोला से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हिरवा फिल्म भोला में अजय देवगन की बेटी ज्योति का किरदार निभा रही हैं।हिरवा त्रिवेदी अभी 9 साल की हैं और राजकोà</p>
06:59 PM Mar 31, 2023 IST | mediology
राजकोट में रहने वाले एक साधारण त्रिवेदी परिवार की इकलौती 9 वर्षीय बेटी हिरवा त्रिवेदी ने अपने अभिनय से अपने परिवार और गुजरात का नाम रोशन किया है। बता दें कि राजकोट की इस नन्ही स्टार हिरवा त्रिवेदी ने अजय देवगन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म भोला से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हिरवा फिल्म भोला में अजय देवगन की बेटी ज्योति का किरदार निभा रही हैं।
हिरवा त्रिवेदी अभी 9 साल की हैं और राजकोट में रहती हैं। ‘दिल जैसे धड़के धड़कने दो’, ‘गुम है किसी के प्यार में’, ‘काशीबाई बाजीराव’ और ‘शुभ लाभ’ जैसे लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों सहित चार धारावाहिकों में अभिनय किया है। इसी बीच कास्टिंग टीम की तरफ से पिछले साल फिल्म ‘भोला’ के लिए ऑडिशन दिया और अजय देवगन को हिरवा का ऑडिशन पसंद आया, जिसके बाद उन्हें कास्ट किया गया, अब हिरवा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है।
फिल्म भोला का प्रीमियर मुंबई में हुआ जिसमें गुजरात के हीरवा त्रिवेदी भी मौजूद थे। फिल्म के प्रीमियर से पहले वह अजय देवगन और काजोल से मिलीं। 
Tags :

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article