नीली चिड़िया हटाकर Elon Musk ने 'डॉगी' को बनाया ट्विटर का नया logo, social media पर memes की बौछार
<p>ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर लोग अपने विचार साझा करते हैं। इसपर तमाम दल, नेता, मंत्री और बड़ी हस्तियां हैं। बीते साल टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर कर लिया था। जिसके बाद से टि्वटर वेरीफिकेशन और ब्लू टिक को लेकर खाफी चर्चाएं हुई। अब मस्क ने ट्विटर के लोगो के बदलाव को लेकर ट्वीट किया. इसमें ट्विटर की चिड़िया को हटाकर डॉग की एंट्री हो गई है। यहां पढ़ें: PAN-Aadhaar Linking: इस तरह online</p>
11:53 AM Apr 04, 2023 IST
ट्विटर एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसपर लोग अपने विचार साझा करते हैं। इसपर तमाम दल, नेता, मंत्री और बड़ी हस्तियां हैं। बीते साल टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर कर लिया था। जिसके बाद से टि्वटर वेरीफिकेशन और ब्लू टिक को लेकर खाफी चर्चाएं हुई। अब मस्क ने ट्विटर के लोगो के बदलाव को लेकर ट्वीट किया. इसमें ट्विटर की चिड़िया को हटाकर डॉग की एंट्री हो गई है।
जानकारी के मुताबिक ट्विटर ने अपने क्लासिक लोगो ब्लू बर्ड को “डोगे” मेमे में बदल दिया है. आपको बता दें कि एलन मस्क (Elon Musk) ने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर का नियंत्रण लिया था.
ट्विटर का लोगो बदलने के बाद मीम्स की बौछार
OTT INDIA आपको खबरों से अपडेट रखेगा
OTT INDIA देश का नंबर 1 डिजिटल प्लेटफॉर्म है- जो देशवासियो को हर खबर में सबसे आगे रखता है। OTT इंडिया पर पढ़ें नेशनल, इंटरनेशनल, इलेक्शन, बिजनेस, स्पोर्ट्स, एंटरटेनमेंट समेत सभी खबरें। अब हर समाचार आपकी उंगलियों पर, हमारा नवीनतम Android और iOS ऐप डाउनलोड करें। ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ें।
.