नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राजस्थान का बुमराह

<p>Jaipur News : राजस्थान में एक और क्रिकेट से जुड़ा हुआ वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के माध्यम से  राजस्थान (Rajasthan) के ग्रामीण इलाकों से क्रिकेट (Cricket) टैलेंट सामने आने का सिलसिला अभी भी जारी है। कुछ दिन पहले  एक के बाद एक तीन लड़कियों के क्रिकेटिंग टैलेंट ने देश-दुनिया को हैरान किया था, तो वहीं अब एक ऐसा ही नया टैलेंट फ़िर सामने आया है। राजस्थान भाजपा के सचिव के. के. बिश्नोई ने अपने Twitter हà¥</p>
05:50 PM Mar 16, 2023 IST | mediology

Jaipur News : राजस्थान में एक और क्रिकेट से जुड़ा हुआ वीडयो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो के माध्यम से  राजस्थान (Rajasthan) के ग्रामीण इलाकों से क्रिकेट (Cricket) टैलेंट सामने आने का सिलसिला अभी भी जारी है। कुछ दिन पहले  एक के बाद एक तीन लड़कियों के क्रिकेटिंग टैलेंट ने देश-दुनिया को हैरान किया था, तो वहीं अब एक ऐसा ही नया टैलेंट फ़िर सामने आया है। राजस्थान भाजपा के सचिव के. के. बिश्नोई ने अपने Twitter हेंडल से वीडियो को ट्वीट करके, रजस्थान के उभरते बुमराह कि तारीफ़ की है.



वायरल वीडियो (Viral Video) में जेठाराम (Jetharaam) का टैलेंट देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी जमकर प्रतिभाव दे रहे हैं। वायरल वीडियो पर लोग कमेंट कर रहे है कि, जिस तरह से जेठाराम गेंदबाज़ी कर रहा है, ये एक अद्भुत बॉलर की तरह है। यदि इसे सही ट्रैनिंग मिले तो ये ज़रूर एक दिन भारतीय क्रिकेट टीम में होगा। हमें ग्रामीण क्षेत्रों के टैलेंट को बड़े पटल पर ले जाना होगा।


यह पढ़ें: Canada: कनाडा से 700 भारतीय छात्रों की घर वापसी; वीजा पेपर फर्जी पाए गए


यह वायरल हो रहा वीडियो बाड़मेर (Barmer) के गुड़ामालानी विधानसभा इलाके के बांड गाँव का बताया जा रहा है। जेठाराम नाम का स्कूली छात्र बेहतरीन बॉलिंग करते हुए विकेट उड़ाता दिख रहा है। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ बुमराह (Bumrah) के एक्शन की तर्ज पर जेठाराम का ये टैलेंट देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो रहा है।




Tags :
ashokgehlotBarmerBarmerNewsBCCIBumrahCricketnewsindia-australiaindiancricketteamiplipl2023JaspritBumrahjodhpurRajasthanNewsTodayRajasthanNewsvashundhraViralvideoyorkerball

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article