नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

राजस्थान चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा फैसला...

<p>राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ 74 आईएएस अफसरों ट्रांसफर कर दिया है, जिसकी एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 15 नए बने जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त हुए हैं. राजस्थान सरकार ने विधायकों की इच्छा पर आईएएस अफसर बदले हैं. नए बने जिलों में 15 विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं इस फेरबदल लिस्ट में गहलोत सरकार ने यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा का भी ट्रांसफर हो गया है. बतà¤</p>
02:55 PM May 16, 2023 IST | mediology

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने एक साथ 74 आईएएस अफसरों ट्रांसफर कर दिया है, जिसकी एक लिस्ट जारी की गई है. इस लिस्ट में 15 नए बने जिलों में विशेषाधिकारी नियुक्त हुए हैं. राजस्थान सरकार ने विधायकों की इच्छा पर आईएएस अफसर बदले हैं. नए बने जिलों में 15 विशेष अधिकारी नियुक्त किए गए हैं 


इस फेरबदल लिस्ट में गहलोत सरकार ने यूडीएच विभाग के प्रमुख शासन सचिव कुंजीलाल मीणा का भी ट्रांसफर हो गया है. बता दें कि कुंजीलाल मीणा के खिलाफ एक दलाल की चैट भी सामने आई थी. इसी मामले में एसीबी ने दलाल को गिरफ्तार कर लिया था. ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार, कुंजीलाल मीणा को महानिदेशक, इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर मिला है. राजस्थान सरकार ने एक दर्जन जिलों के कलेक्टरों में फेरबदल किया है. 

सीएम अशोक गहलोत सरकार ने अलवर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी का ट्रांसफर कर उन्हें मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जयपुर में तैनात किया है और पुखराज सेन को अलवर का नया कलेक्टर बना दिया है. 

कार्मिक विभाग के द्वारा जारी किए आदेश में वीनू गुप्ता को अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग और वाणिज्य दिया गया है. वहीं, शुभ्रा सिंह को अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परिवार कल्याण, आलोक गुप्ता को प्रमुख सचिव राज्यपाल, सुधीर कुमार को प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय जन अभिजन निराकरण मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग, डॉ. सुबोध अग्रवाल को अतिरिक्त मुख्य सचिव पीएचइडी जल संसाधन, कुंजी लाल मीणा को महानिदेशक इंदिरा गांधी पंचायती राज, दिनेश कुमार को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन मंत्रिमंडल सचिवालय,  डॉ. पृथ्वी राज को शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, नवीन जैन को शासन सचिव स्कूल शिक्षा एवं भाषा पुस्तकालय विभाग, पंचायती राज प्रारंभिक विभाग जयपुर दिया है. 
Tags :
74-ias-transfersashok-gehlot-big-decisionashokgehlotElection2023JaipurlegislativeassembliesRajasthanrajasthanCMRajasthanElectionRajasthanElection2023rajasthanvidhanasabhasachinpilot

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article