नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

5 खिलाड़ी जो सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं..

<p>सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अभी भी उनके 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड बरकरार है। 51 टेस्ट शतकों  और 40 एकदिवसीय शतकों  के साथ संन्यास लिया और इस प्रक्रिया में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड बनाए। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले और 51 शतक और 68 अर्द्धशतक के साथ 15921 रन</p>
12:01 PM Jan 09, 2023 IST | mediology

सचिन तेंदुलकर ने 2013 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन अभी भी उनके 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों का रिकॉर्ड बरकरार है। 51 टेस्ट शतकों  और 40 एकदिवसीय शतकों  के साथ संन्यास लिया और इस प्रक्रिया में बल्लेबाजी के कई रिकॉर्ड बनाए। उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आज तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है। 

सचिन तेंदुलकर ने 200 टेस्ट मैच खेले और 51 शतक और 68 अर्द्धशतक के साथ 15921 रन बनाए। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में छह दो  शतक भी लगाए। उन्होंने 463 एकदिवसीय मैच खेले जिसमें सेउन्होंने 18426 स्कोर किया जिसमें 49 शतक और 96 अर्द्धशतक शामिल हैं। 
5 खिलाड़ी जो सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं :-

1)  विराट  कोहली  
2) बाबर आज़म 

3 ) स्टीव स्मिथ  

4 ) जो रुट 

5) डेविड वार्नर 

Tags :
babarazamBCCICricketdavidwarnerindiajoerootstevesmithviratkholiजोरुटडेविडवार्नरबाबरआज़मविराटकोहलीस्टीवस्मिथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article