नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Whatsapp Down: वॉट्सएप डाउन ! यूजर नहीं भेज पाए मैसेज, UPI ट्रांजेक्शन में भी परेशानी

भारत सहित कई देशों में कुछ देर के लिए वॉट्सएप और UPI सर्विस डाउन रही। जिसकी वजह से यूजर्स को परेशानी हुई।
12:00 AM Apr 13, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Whatsapp Down: भारत सहित दुनियाभर में मैसेजिंग एप वॉट्स एप कुछ देर के लिए डाउन रहा। इसकी वजह से वॉट्सएप पर यूजर मैसेज नहीं भेज पाए। (Whatsapp Down) स्टेटस अपलोड करने में भी परेशानी हुई। इस तरह की कई शिकायतें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर से मिलीं। कुछ वॉट्सएप यूजर्स ने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में जानकारी दी। वॉट्स एप में पिछले 3-4 महीनों में दूसरी बार ऐसी समस्या आई है।

भारत में भी डाउन रहा वॉट्सएप !

भारत में मैसेजिंग एप वॉट्सएप कुछ देर के लिए डाउन हो गया। भारत ही नहीं दुनियाभर में वॉट्सएप के डाउन होने की शिकायतें मिलीं। कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वॉट्सएप से मैसेज नहीं भेज पाने की शिकायत की। तो कुछ यूजर स्टेटस अपलोड होने में परेशानी की बात करते नजर आए। दुनियाभर से वॉट्सएप यूजर्स की कुछ इसी तरह की शिकायतें मिलीं। इससे पहले यूपीआई में भी कुछ दिनों पहले इस तरह की समस्या आई थी, जिसकी वजह से कुछ देर तक UPI यूजर को परेशानी हुई।

मैसेज भेजने में हुई परेशानी !

ऑनलाइन सर्विसेज के जानकारों का कहना है कि शनिवार शाम वॉट्सएप के डाउन होने की शिकायतें मिलीं। शाम करीब 5 बजे यह समस्या आई, इसके बाद कई यूजर्स ने लगातार शिकायतें कीं। इससे पहले दिसंबर 2024 में ऐसा हुआ था। तब भी वॉट्सएप यूजर को परेशानी का सामना करना पड़ा था, उस वक्त वॉट्स एप के साथ फेसबुक-इंस्टाग्राम भी डाउन हो गए थे। करीब तीन घंटे बाद सभी सेवाएं सुचारु हो पाई थीं।

UPI में भी फिर आई समस्या

वॉट्सएप पर यूजर सिर्फ टेक्स मैसेज ही नहीं बल्कि वॉइस मैसेज भी नहीं भेज पाए। इसके अलावा स्टेटस अपलोड करने में भी परेशानी हुई। वॉट्सएप डाउन होने के बाद अपलोडिंग में लग रहे प्रोसेसिंग टाइम का स्क्रीनशॉट भी दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया। वॉट्सएप से पहले UPI सर्विस भी डाउन रही। शनिवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे यूपीआई यूजर को एप इस्तेमाल करने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan Attack Case: सीधे हाथ में चाकू, उल्टे हाथ में ब्लेड...सैफ अली पर हमले की रात क्या हुआ?

यह भी पढ़ें: Aligarh: '20 साल साथ रह लिए ना, अब इसे भूल जाओ' ससुर से क्या बोला सास के साथ भागा दामाद?

Tags :
social mediaUPI DownWhatsapp Downयूपीआई डाउनवॉट्सएप डाउन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article