Bengal: बंगाल में फिर हिंसा...पुलिस से झड़प, गाडियों में तोड़फोड़-आगजनी ! फिर क्यों मचा बवाल ?
West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में लगातार प्रदर्शन चल रहे हैं। मुर्शिदाबाद में हिंसक प्रदर्शन की वजह से तीन लोगों की मौत हो गई। (West Bengal Violence) अब वहां हालात कुछ सामान्य होने लगे थे कि अब फिर से बंगाल में हिंसा भड़क उठी है। अब दक्षिण 24 परगना में हिंसक झड़प की खबर है। यहां ISF कार्यकर्ताओं की पु्लिस से झड़प हो गई। इसके बाद गाड़ियों में तोड़फोड़ के साथ कई जगह आगजनी से हालात तनावपूर्ण हो गए।
मुर्शिदाबाद के बाद अब भांगर सुलगा
मुर्शिदाबाद के बाद अब बंगाल का भांगर सुलग उठा। यहां इंडियन सेक्युलर फ्रंट के मार्च के दौरान ISF समर्थकों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके बाद कई जगह तोड़फोड़ कर दी गई। वहीं कई वाहनों में आगजनी की भी खबर है। बताया जा रहा है कि ISF समर्थक वक्फ कानून के विरोध में प्रदर्शन के लिए बसों से भांगर से कोलकाता की तरफ बढ़ रहे थे, रोकने पर इनकी पुलिस से झड़प हो गई।
ISF समर्थकों की पुलिस से झड़प
बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन की वजह से कई इलाकों में तनावपूर्ण हालात बन गए। इस बीच कुछ इलाकों में जैसे-तैसे हालात को नियंत्रण में लिया गया, तो अब भांगर में ISF समर्थकों की पुलिस से झड़प के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। हालांकि भीड़ को अनियंत्रित होता देख पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ दिया। मगर इसके बाद कई जगह आगजनी-तोड़फोड़ की घटना सामने आई।
बंगाल में फिर क्यों मचा बवाल?
पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के विरोध में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। उपद्रव का ताजा मामला भांगर का है, यहां बवाल क्यों मचा? इसको लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया है कि ISF समर्थक वक्फ कानून के विरोध में मार्च करने के लिए कोलकाता की तरफ जा रहे थे। रास्ते में पुलिस ने इनकी बसों को रोका तो ISF समर्थक पुलिस से भिड़ गए। इसके बाद कई जगह आगजनी और तोड़फोड़ की खबर आईं। इस बीच तृणमूल कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर हमलावर हैं।
यह भी पढ़ें: Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद में अब कैसे हालात ? लौट रहे पलायन करने वाले परिवार, अब भी एक चुनौती !
यह भी पढ़ें: Anil Vij: 'ममता को रियल टाइम एक्शन देखने का शौक' बंगाल हिंसा पर क्या बोले अनिल विज?