नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IMD Alert: गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश को लेकर IMD का क्या अलर्ट ? 9 अप्रैल तक रहें सतर्क

देश में इस बार भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार ज्यादा गर्म दिन होंगे, अप्रैल से ही हीटवेव चलेगी।
08:39 PM Apr 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Weather Update: देश में इस बार गर्मी रिकॉर्ड तोड़ सकती है, आमतौर पर मई और जून में गर्मी का पारा हाई होता है। मगर इस बार गर्मी मार्च से ही तीखे तेवर दिखा रही है। (Weather Update) मौसम विभाग का कहना है कि इस बार मार्च के आखिरी सप्ताह से ही गर्मी बढ़ गई। ऐसे में पिछले साल की तुलना में इस बार गर्मी ज्यादा सताएगी। खासतौर से राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश को लेकर IMD ने अलर्ट जारी किया है। क्या है IMD का अलर्ट? कैसा रहने वाला है मौसम? जानते हैं...

मई- जून नहीं अप्रैल से ही सताएगी गर्मी

देश में इस बार गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। आमतौर पर तेज गर्मी की शुरुआत मई-जून में होती है, मगर इस बार मार्च के आखिरी सप्ताह से ही गर्मी शुरु हो गई। अप्रैल में गर्मी का पारा और हाई होने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप की वजह से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश में समय से पहले ही हीटवेव की स्थिति बन गई है। ऐसे में इस साल पिछले साल की तुलना में सामान्य से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है।

गुजरात, राजस्थान, MP के लिए क्या अलर्ट?

मौसम विभाग की ओर से अप्रैल में भीषण गर्मी की संभावना जताई गई है। खासतौर से गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक गुजरात और राजस्थान में 9 अप्रैल तक हीटवेव चलने की संभावना है। इसी तरह मध्यप्रदेश में भी 7 से 9 अप्रैल के बीच गर्म हवाएं चलेंगी। उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों में भी मौसम विभाग की ओर से  7 और 8 अप्रैल को हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

अप्रैल से जून...गर्मी तोड़ देगी सारे रिकॉर्ड

IMD के मुताबिक इस बार मानसून के मौसम में अल नीनो की स्थिति नहीं बन रही। यही वजह है कि इस बार अप्रैल से जून तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। इस दौरान तापमान सामान्य से ज्यादा रह सकता है। इसके साथ ही हीटवेव का भी जोर रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में अप्रैल, मई और जून में पिछले साल की तुलना में ज्यादा दिन तक हीटवेव चलेगी। लिहाजा अप्रैल से जून के बीच गर्मी पुराने रिकॉर्ड तोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: Sanjay Seth: 'कांग्रेस ने चुनाव से पहले 5 मार्च को किया काला कारनामा' केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने क्या बताया?

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: 'हमारी सरकार बनी तो वक्फ संशोधन बिल को...' क्या बोले तेजस्वी यादव?

Tags :
Gujrat Weather Updateheat wave alertimd alertMP Weather Updaterajasthan Weather Updateweather updateगुजरात मौसममध्यप्रदेश मौसमराजस्थान मौसमहीटवेव की चेतावनी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article