नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

दिल्ली और आसपास में गर्मी, यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट! जानिए मौसम का ताजा हाल..

दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत तक भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा है। सूरज मानो आग बरसा रहा हो और देश के बड़े शहर तपती भट्टी में तब्दील हो चुके हैं। तापमान लगातार ऊपर चढ़....
08:32 AM Apr 16, 2025 IST | Rajesh Singhal

Weather Update: दिल्ली से लेकर पूरे उत्तर भारत तक भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा है। सूरज मानो आग बरसा रहा हो और देश के बड़े शहर तपती भट्टी में तब्दील हो चुके हैं। तापमान लगातार ऊपर चढ़ रहा है.... दिल्ली, मुंबई, राजस्थान और गुजरात में पारा रिकॉर्ड तोड़ ऊंचाई पर पहुंच गया है। (Weather Update) वहीं कुछ राज्यों में राहत भरी बारिश की बूँदें गिर रही हैं। यानी देश में मौसम दो रंग दिखा रहा है....कहीं झुलसाती गर्मी, तो कहीं ठंडी बारिश की फुहारें राहत दे रही हैं।

इन राज्यों में लू चलेगी 

मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में 19 अप्रैल तक भीषण गर्मी रहेगी। 16-18 अप्रैल के दौरान भी भीषण गर्मी पड़ सकती है। 16 और 17 अप्रैल को गुजरात; 16-18 अप्रैल के दौरान पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी मध्य प्रदेश में भी लू चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 16-18 अप्रैल के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 17-18 अप्रैल को अलग-अलग जगहों पर लू चल सकती है।

दिल्ली-NCR में झुलसाने वाली गर्मी

दिल्ली और आसपास के इलाकों में गर्मी दिन-ब-दिन विकराल रूप ले रही है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। आगामी दो दिनों में तापमान 42 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। ‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट बताती है कि अगले कुछ दिनों में आसमान पूरी तरह साफ रहेगा, जिससे सूरज पूरी ताकत से तपेगा और गर्मी में लगातार इजाफा होगा।

इन राज्यों में बारिश से साथ पड़ेंगे ओले

बिहार-झारखंड, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम और मेघालय में 17 अप्रैल तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार हिमालय क्षेत्र के पश्चिम में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कुछ स्थानों पर भारी बारिश होगी। 18 अप्रैल को जम्मू, कश्मीर और लद्दाख में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी ओलावृष्टि की संभावना है। 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान और 17 अप्रैल को पूर्वी राजस्थान में छिटपुट धूल भरी आंधी-तूफान की संभावना है।
अगले 5 दिनों के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, रायलसीमा, तेलंगाना और कर्नाटक में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर काफी व्यापक हल्की-मध्यम वर्षा की संभावना है। 17 अप्रैल के दौरान केरल और माहे में गरज, बिजली और तेज़ हवाओं (40-50 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ छिटपुट से लेकर मध्यम वर्षा की संभावना है।

ये भी पढ़ें: ओडिशा से श्रीलंका होते हुए महाराष्ट्र पहुंचा कछुआ, वैज्ञानिक भी हैरान!

ये भी पढ़ें: सुबह 4:43 पर कांप उठी धरती! अफगानिस्तान में आया 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत तक महसूस हुए झटके

Tags :
Delhi Heatwave NewsDelhi Temperature Todaydelhi weather updateDelhi Weather Update TodayHeatwave in Indianorth india weather forecastRain Alert in IndiaRainfall Prediction North IndiaToday Weather Report IndiaUpcoming Heatwave in Indiaउत्तर भारत गर्मीबारिश का अलर्टभारत में गर्मी का कहरमौसम समाचार भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article