नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पश्चिमी विक्षोभ का खतरनाक असर! तूफान की रफ्तार 80 KM, 25 राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट!

पश्चिमी विक्षोभ के कारण तूफान की रफ्तार 80 KM/घंटा तक होगी, 25 राज्यों में मूसलधार बारिश का अलर्ट
08:35 AM Apr 20, 2025 IST | Rajesh Singhal

Weather Forecast India: राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड समेत पश्चिम हिमालयी क्षेत्र समेत देशभर में अधिकांश क्षेत्रों में शनिवार को आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी राज्यों में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव से यातायात संबंधी कुछ दुश्वारियां तो बढ़ीं, लेकिन ठंडी हवाओं ने भीषण और उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत दिलाई। (Weather Forecast India) मौसम विभाग ने रविवार को भी उत्तराखंड समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अंधड़, गरज, बिजली गिरने और कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में बादल के साथ गिरेंगे ओले

पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 19 अप्रैल, ओडिशा में 19-20 अप्रैल को आंधी-तूफान के साथ बादल बरसेंगे, जबकि झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र में तेज हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। झारखंड में ओले भी गिरेंगे। महाराष्ट्र के विदर्भ और छत्तीसगढ़ में 19 से 23 अप्रैल तक, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय में 22 से 25 अप्रैल तक भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। केरल में 19 अप्रैल, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश में अगले 5 दिनों तक, तेलंगाना में 19 से 21 अप्रैल तक, तमिलनाडु, पुडुचेरी में 20 अप्रैल को तेज हवाओं के साथ बादल बरसेंगे। इन राज्यों में 50 से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलेंगी।

पश्चिमी विक्षोभ से बिगड़ेगा मौसम

उत्तर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और उत्तर-पश्चिम झारखंड एवं उत्तर बांग्लादेश और आसपास के इलाकों पर ऊपरी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिण हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से उत्तर बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है। मौसम संबंधी इन प्रणालियों के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और पूर्वोत्तर के सभी सातों राज्यों के साथ 20 राज्यों में रविवार को आंधी-तूफान, भारी बारिश, बिजली गिरने और ओलावृष्टि की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

कश्मीर घाटी में बर्फबारी, कई रास्ते बंद

कश्मीर के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। सिंथन टॉप में बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। राजदान पास में भी ताजा बर्फबारी के कारण बांदीपोरा-गुरेज मार्ग और गांदरबल जिले के जोजिला पास पर भी यातायात रोक दिया गया है। अफरवट, मच्छिल, पहलगाम के पहाड़ी क्षेत्र, पीर पंजाल की पहाड़ियों और अमरनाथ गुफा के आसपास के इलाके में भी बर्फबारी हुई है। वहीं पंजाब के कैथल समेत विभिन्न जिलों में शुक्रवार की रात आंधी और बारिश के चलते सैकड़ों पेड़ गिर गए, लगभग 130 बिजली के खंभे उखड़ गए और गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। कैथल से पाटियाला, सिरटा रोड, करनाल रोड व सौंगल से हरसौला ग्रामीण रुट पर कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे, जिससे आवागमन बाधित हुआ।

यह भी पढ़ें: उर्वशी रौतेला ने अपने नाम का मंदिर होने का किया दावा, जानें इस टेंपल का इतिहास और मान्यता

 

यह भी पढ़ें: हमें कुछ नहीं बताया गया! फ्लाइट डायवर्ट पर उमर अब्दुल्ला का फूटा गुस्सा, इंडिगो पर भड़के

Tags :
25 states rain25 states weather warning25 राज्यों में बारिशcyclone alertHeavy Rain AlertIndia heavy rainfallIndia rain forecastIndia Weather AlertIndian weather newsmonsoon storm Indiarain warning 25 statesstorm 80 km speedstorm forecast Indiastorm impactweather disturbance IndiaWeather Forecast Indiaweather update cycloneweather update IndiaWestern Disturbancewestern disturbance effectsतूफान 80 किमी स्पीडतूफान प्रभावपश्चिमी विक्षोभपश्चिमी विक्षोभ प्रभावभारत मौसम अलर्टभारतीय मौसम समाचारभारी बारिश अलर्टमौसम अपडेट भारतमौसम पूर्वानुमान भारत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article