एक देश, दो मौसम! दिल्ली-NCR भीग रही, तमिलनाडु में आग बरस रही, बारिश कहां देगी राहत?
Weather Forecast India: देश में मौसम ने पलटी मार ली है। भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश की बौछार पड़ी। वहीं, यूपी-बिहार में बारिश के कहर से 73 लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग की मानें तो 11 अप्रैल को भी तेज बारिश होने और आंधी चलने का अलर्ट जारी किया है। (Weather Forecast India)इसके अलावा देश में तेज गर्मी भी जारी है। ज्यादातर राज्यों में दिन का पारा 35 डिग्री के पार रहा। राजस्थान के बाड़मेर में सबसे ज्यादा 44.3 डिग्री रहा।
दिल्ली का मौसम
दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी के बीच एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। गुरुवार को हुई तेज बारिश और हवाओं के कराण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज भी तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ ही शाम को हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना भी है। इस दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। दिल्ली के साथ गाजियाबाद में भी चमक-गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप
राजस्थान के जयपुर और जोधपुर में लू की स्थिति में राहत मिलेगी, लेकिन गर्मी बनी रहेगी. इस दौरान यहां अधिकतम तापमान 39-41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. उत्तरी राजस्थान में हल्की धूल भरी हवाएं चल सकती हैं, वहीं गुजरात के अहमदाबाद और सूरत में गर्म और उमस भरा मौसम रहेगा.
बिहार में बारिश ने मचाई तबाही
गुरुवार तो तेज आंधी और तूफान के कारण बिहार के नालंदा खंडहर में एक विशाल पीपल का पेड़ जड़ से उखड़ गया। इस हादसे में खंडहर में तैनात एक गार्ड की पेड़ के नीचे दबकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नालंदा थाना क्षेत्र के सरिलचक गांव निवासी बसंत लाल के (28) वर्षीय पुत्र राकेश कुमार के रूप में की गई है। गुरुवार को चली आंधी-तूफान ने पूरे राज्य में तबाही मचा दी थी।
कई जिलों में झमाझम बारिश
राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई है। लखनऊ में गुरुवार को सुबह से बादल गरजने के साथ ही तेज बारिश हुई है। रात को ठंडी हवा चली है। वहीं प्रदेश में बारिश होने की वजह से अधिकतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। लखीमपुर खीरी, पीलीभीत और बहराइच में ओलावृष्टि होने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। वहीं, आकाशीय बिजली गिरने से 6 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है।
ये भी पढ़ें: कौन हैं वकील पीयूष सचदेवा? जो लड़ेंगे केस उस आतंकी का, जिसने देश को दहला दिया!
ये भी पढ़ें: हनुमान जी की पूजा में ना हो जाए कोई चूक, जान लें ये जरुरी नियम
.