Wednesday, April 9, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Waqf Bill: वक्फ संशोधन विधेयक का नाम उम्मीद क्यों ? किरेन रिजिजू ने बताया

वक्फ संशोधन बिल को आज तीन अप्रैल को राज्यसभा में पेश किया गया। इसका नाम UMEED रखा गया है।
featured-img
Waqf Amendment Bill: देश में बहुचर्चित वक्फ संशोधन विधेयक को लोकसभा के बाद राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक को सदन में पेश करते हुए बताया कि इस बिल का नाम उम्मीद रखा गया है। (Waqf Amendment Bill) इसके साथ ही उन्होंने इस बिल के नाम का मतलब भी समझाया। वक्फ बिल को उम्मीद नाम क्यों दिया गया है? केंद्रीय मंत्री ने इसका क्या मतलब बताया? यह भी समझिए...

वक्फ संशोधन विधेयक का नाम UMEED !

वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मी परवान पर है। इस बीच इस वक्फ संशोधन बिल को लोकसभा के बाद आज तीन अप्रैल को राज्यसभा में पेश किया गया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को सदन में रखा। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि इस विधेयक का नाम उम्मीद रखा गया है। केंद्रीय मंत्री ने इसका पूरा अर्थ भी बताया, केंद्रीय मंत्री के मुताबिक इसका पूरा नाम यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एम्पावरमेंट एफिशिएंसी एंड डेवपलपमेंट (Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development) है। जिसका शॉर्ट फॉर्म UMEED होता है।

Waqf Amendment Bill

उम्मीद नाम ही क्यों? किरेन रिजिजू ने बताया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ संशोधन बिल का नाम UMMED रखने का कारण भी बताया। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि उम्मीद का मतलब Unified Waqf Management Empowerment Efficiency and Development है। हमने कलेक्टर के रोल से लेकर सर्वे, रजिस्ट्रेशन, म्यूटेशन सहित सभी बिंदुओं पर पारदर्शिता के साथ यूनिफाइड कर सालों से लंबित समस्या को दूर करने का काम किया। Empowerment का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सुनी हो, शिया हो, पसमांदा मुस्लिम हों, पिछड़ा मुस्लिम हों, महिलाएं हों... सबको निर्णय लेने की जगह मिलनी मिलनी। Efficiency को बढ़ाने के लिए हमने टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने का भी प्रावधान किया है। अब सेंट्रलाइज्ड डेटाबेस होगा, डिजिटल पोर्टल होगा। यह राज्यों के साथ लिंक किया जाएगा। वक्फ संपत्ति की रजिस्ट्रेशन ट्रैकिंग होगी।

'वक्फ के पास दुनिया में सबसे ज्यादा प्रॉपर्टी'

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दुनिया की सबसे ज्यादा वक्फ संपत्ति भारत में हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि भारत में सेना -रेलवे के बाद सबसे ज्यादा संपत्ति वक्फ बोर्ड के पास है। मगर मेरा कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा लैंड प्रॉपर्टी वक्फ के पास हैं। क्योंकि रक्षा और रेलवे की संपत्ति प्राइवेट नहीं, यह देश की प्रॉपर्टी हैं। किरेन रिजिजू ने कहा कि इतनी वक्फ प्रॉपर्टी होने पर भी गरीब मुसलमानों को फायदा नहीं मिल रहा, फिर यह वक्फ संपत्ति किस काम की? उन्होंने कहा कि अब सही तरीके से वक्फ प्रॉपर्टी को विकसित किया जाएगा। इससे अगले कुछ सालों में ही करोड़ों गरीब मुस्लिमों की जिंदगी आबाद हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: वक्फ बिल कानून बन गया तो क्या होगा? 5 पॉइंट में समझ लीजिए पूरा माजरा

यह भी पढ़ें: DMK MP A Raja: 'तिलक ना लगाएं..कलावा भी ना बांधें' DMK सांसद ए राजा ने किसको दी सलाह?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज