नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Bill: वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास...12 घंटे बहस के बाद रात 2 बजे हुई वोटिंग ! शाह से खड्गे तक किसने क्या कहा ?

वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा से भी पास हो गया है। इससे पहले लगातार 12 घंटे बिल पर चर्चा हुई। रात दो बजे वोटिंग हुई, जिसमें बिल के पक्ष में 128 और विरोध में 95 मत पड़े।
03:00 AM Apr 04, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी पास हो गया। राज्यसभा में इस बिल पर करीब 12 घंटे तक बहस हुई। (Waqf Amendment Bill) दोपहर एक बजे बिल पेश करने के बाद रात एक बजे तक चर्चा जारी रही। फिर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। इसके बाद बिल पर मतदान हुआ। जिसमें बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 वोट पड़े। इससे पहले सत्ता पक्ष की ओर से दावा किया गया कि बिल से गरीब मुस्लिमों को फायदा होगा, एक भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा। जबकि विपक्ष ने कहा कि यह संविधान के खिलाफ है, मुस्लिमों को तंग करने के लिए लाया गया है...राज्यसभा में किसने क्या कहा?

राज्यसभा में भी पारित हुआ वक्फ बिल

राज्यसभा में वक्फ संशोधन बिल पर रात एक बजे तक चर्चा हुई। इसके बाद अल्पसंख्यक कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने जवाब दिया। किरेन रिजिजू ने कहा कि शुरू के बिल और आज राज्यसभा से पारित होने जा रहे ड्राफ्ट में कितना अंतर है। हम सुनने वाले लोग हैं, हमने आपके सुझाव शामिल किए। बार-बार दोहराया जा रहा है कि प्रैक्टिसिंग मुस्लिम कैसे तय होगा? अभी कैसे तय होता है, वैसे ही तय होगा। रिजिजू ने कहा कि आप 70 साल से सत्ता में थे। आप जो काम नहीं कर पाए, वह मोदी जी को करना पड़ रहा है।

रिजिजू ने कहा कि वक्फ प्रॉपर्टी में कोई हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है। गैर मुस्लिम किसी धार्मिक बॉडी में सदस्य नहीं बनेगा। वक्फ बोर्ड एक स्टैचुएटरी बॉडी होती है। इसके बाद रात सवा दो बजे बिल को पारित करने के लिए वोटिंग कराई गई। जिसमें बिल के पक्ष में 128 और विपक्ष में 95 मत पड़े और बिल राज्यसभा से पारित हो गया। अब इे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद यह कानून बन जाएगा।

वक्फ संशोधन बिल से मुस्लिम आबाद होंगे- रिजिजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इससे पहले दोपहर एक बजे वक्फ संशोधन बिल राज्यसभा में रखा। इसके बाद इस पर लगातार 12 घंटे तक बहस हुई, बीच में लंच ब्रेक भी हुआ। राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर बहस के दौरान शेर ओ शायरी सुनने को मिली, तो तीखे तंज भी कसे गए। इससे पहले केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलात मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने इस बिल से 3- 4 साल में करोड़ों मुस्लिमों की जिंदगी आबाद हो जाएगी। इसमें महिलाओं की भी भागीदारी होगी। किरेन रिजिजू ने हमने वक्फ एक्ट से सेक्शन 40 हटाया है। कोई भी प्रॉपर्टी हो, उसका दस्तावेज तो होना चाहिए। वक्फ बाई यूजर के नाम पर मुंह से कह देने से ही अब कोई प्रॉपर्टी वक्फ की नहीं हो जाएगी। यह बिल किसी के खिलाफ नहीं है।

'1500 साल पुराना मंदिर वक्फ प्रॉपर्टी बता दिया'

BJP के राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने वक्फ बोर्ड की तुलना पुरानी फिल्मों के गुंडों से करते हुए कहा- जिस तरह से फिल्मों में गुंडे जिस औरत पर हाथ रख देते थे, वह उनकी हो जाती थी। उसी तरह से यह जिस जमीन पर हाथ रख देते, वह जमीन इनकी हो जाती थी। वक्फ बाई यूजर इनका बड़ा हथियार था। किसी की जमीन पर कुछ दिन नमाज पढ़ ली तो वक्फ बाई यूजर से वो जमीन वक्फ बोर्ड की हो जाती थी। तमिलनाडु में 1500 साल पुराना मंदिर भी वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया गया। हमने मौलाना से पूछा कि बताओ कि कुरान में कहां लिखा है, किस हदीस में लिखा है कि जो संपत्ति किसी ने दान की ही नहीं, वह आपकी कैसे हो गई? इसका जवाब किसी के पास नहीं।

'मुस्लिमों की इतनी चिंता तो जिन्ना ने भी नहीं की'

राज्यसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने कहा- आपको मुसलमानों के हित की इतनी चिंता क्यों हो रही है? इतनी चिंता तो बैरिस्टर मोहम्मद अली जिन्ना ने भी नहीं की। मंत्री जी को सुनकर ऐसा लगा जैसे मोहम्मद अली जिन्ना की आत्मा कब्र से उठकर प्रवेश कर गई है। हिंदू राष्ट्र बनाने की बात करने वाले लोग थे, अब लग रहा है कि हिंदू पाकिस्तान बनाने जा रहे हैं। जो बिल लाए हैं, उसका उद्देश्य ही साफ नहीं है। अभी तो आप मीठी-मीठी बातें कर रहे हैं, लेकिन आप व्यापारी लोग हो। व्यापारी लोग ऐसा ही करते हैं और फिर सब कुछ बेचकर भाग जाते हैं। ये बिल देश के हित में नहीं है। आप फिर से देश में तनाव उत्पन्न करना चाहते हैं, दंगे भड़काना चाहते हैं।

'मंदिर, झील भी वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दी'

जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि दिल्ली की 123 संपत्तियां वक्फ घोषित की गईं। कर्नाटक में मंदिर, झील, कृषि भूमि, सरकारी जमीन को वक्फ घोषित कर दिया गया। सब गलत चल रहा था, उसे हम ठीक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कांग्रेस पार्टी को भी साथ देना चाहिए। जमीन माफियाओं ने बहुत मलाई खाई है। उम्मीद है कि कांग्रेस पार्टी मलाई खोरों से दूर रहे। हालांकि, रहना मुश्किल है। उन्हीं के नेता कह रहे थे कि मोदी जी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए आपको अगला जन्म लेना पड़ेगा। लेकिन, दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया। इसमें कोई अहम की बात नहीं है। भगवान करे अब भी सुबुद्धि आए, आप भी मान जाओ और हमारे साथ चल पड़ो।

'मैं मेरी प्रॉपर्टी चैरिटी करना चाहता, आप कौन?'

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह जानबूझकर राजनीतिक रूप से देश को विभाजित करने के लिए किया गया है। लेकिन, एक दिन वे चले जाएंगे और दूसरी सरकार आएगी। उस समय आपको याद रखना चाहिए कि एक और संशोधन होगा और इसे लोकसभा और राज्यसभा में पारित किया जाएगा। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि यह बिल कानून नहीं, कानूनी भाषा में सत्ता की मनमानी है। इसमें स्वायत्तता कहां बची? इस बिल पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा तो इसमें संदेह नहीं कि अगले कुछ वर्षों में इस बिल को असंवैधानिक करार दिया जाएगा। सांसद कपिल सिब्बल ने कहा कि मैं मेरी प्रॉपर्टी चैरिटी में देना चाहता हूं। आप कौन हैं भाई?

वक्फ प्रॉपर्टी का लैंडबैंक बनाकर किसे देंगे?-खड्गे

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस बिल में लोगों को तबाह करने के लिए नए क्लॉज डाले हैं। वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का लैंडबैंक बनाकर बिजनेसमैन को देंगे या किसको देंगे ? पता नहीं। पहले की तरह गवर्नमेंट प्रॉपर्टी वक्फ पाई जाती है तो अब वह वक्फ नहीं रहेगी। पहले सांसद, पूर्व जज का सेंट्रल वक्फ बोर्ड में मुस्लिम होना जरूरी था, अब इस अनिवार्यता को हटा दिया है। मुसलमानों को तंग करने के लिए हर चीज में आप हाथ डाल रहे हैं। ये अच्छा नहीं है, आप झगड़े का बीज डाल रहे हैं। बिल संविधान के ये खिलाफ है। TMC और BRS ने वक्फ भी संशोधन बिल का विरोध किया। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद जेबी माथेर हीशम ने कहा कि वक्फ संशोधन बिल देश के सेक्युलर ढांचे के अनुरूप नहीं है। यह धार्मिक आजादी पर आघात है।

गैर मुस्लिम की दुआ कुबूल नहीं तो प्रॉपर्टी कैसे ?

भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि इस्लाम में साफ है- अल्लाह गैर मुस्लिम की दुआ कुबूल नहीं करते। जब इबादत कुबूल नहीं हो सकती तो जायदाद कैसे कुबूल हो सकती है ? जो हमारी सरकार ने किया है, मुस्लिम भावना के सम्मान में किया है। त्रिवेदी ने कहा कि किसी क्रिश्चियन ने तो नहीं कहा कि इंडिया गेट, चर्च गेट हमारा है। यह देश मजहबी फरमान से नहीं बाबा साहब के संविधान से चलेगा। हमने ईमानदारी से मुस्लिम समाज के कल्याण के लिए काम किया है। यह मुकाबला शराफत अली और शरारत खान के बीच है। ईमानदार मुस्लिम के लिए यह उम्मीद है, मगर जो लोग उम्मां का ख्वाब पाले थे। उनके ख्वाब पर पानी फिर गया है।

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: 'गैर मुस्लिम की दुआ कुबूल नहीं, तो जायदाद कुबूल कैसे?' राज्यसभा में बोले भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ बाय यूजर क्या है ? सरकार ने वक्फ बिल से क्यों हटाया यह प्रावधान? 

Tags :
Amit Shah on Waqf Bill debateBJP MP sudhanshu trivediMallikarjun KhargeWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill in Rajya Sabhaअमित शाह का वक्फ बिल पर बयानकांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गेभाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदीवक्फ संशोधन विधेयकवक्फ संंशोधन विधेयक राज्यसभा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article