नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईद पर अजमेर शरीफ का जोरदार समर्थन, मोदी सरकार के वक्फ संशोधन को बताया मुस्लिम समुदाय के लिए संजीवनी!

ईद के मौके पर जहां एक ओर देशभर में मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध और समर्थन की हलचल मच गई, वहीं अजमेर शरीफ से मोदी सरकार को समर्थन की खास 'ईदी' मिली...
03:50 PM Mar 31, 2025 IST | Rajesh Singhal
featuredImage featuredImage

Waqf Amendment: ईद के मौके पर जहां एक ओर देशभर में मुस्लिम समुदाय के बीच विरोध और समर्थन की हलचल मच गई, वहीं अजमेर शरीफ से मोदी सरकार को समर्थन की खास 'ईदी' मिली। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर कई मुसलमानों ने काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की, वहीं दूसरी ओर (Waqf Amendment) अजमेर दरगाह के आध्यात्मिक प्रमुख के उत्तराधिकारी सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के वक्फ बोर्ड में संशोधन को समर्थन देते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने इस कदम को सरकार की सोच-समझकर उठाया गया निर्णय बताया, जो पारदर्शिता को बढ़ावा देगा।

वक्फ संशोधन पर चिश्ती का बड़ा बयान

ईद की नमाज के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के वक्फ संशोधन पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, "विरोध करना लोकतंत्र का हिस्सा है, लेकिन वक्फ बोर्ड में संशोधन जरूरी था। इससे मस्जिद, खानकाह और कब्रिस्तान छिनने जैसी बात गलत है। संशोधन से वक्फ संपत्तियों की रक्षा होगी और अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।"

वक्फ संशोधन के फायदे

चिश्ती ने विस्तार से समझाया कि वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह संशोधन अहम है। उन्होंने कहा, "जो लोग कह रहे हैं कि यह शरियत में हस्तक्षेप है, वे गुमराह कर रहे हैं। वक्फ एक अलग मामला है, जिसे 1954 में बनाए गए कानून के तहत संचालित किया जाता है। सरकार सिर्फ उसकी कार्यप्रणाली को प्रभावी बना रही है।"

अजमेर शरीफ से आया मोदी सरकार..

सैयद नसरुद्दीन चिश्ती ने मोदी सरकार के कदम का समर्थन करते हुए कहा, "हम भारत जैसे गंगा-जमुनी तहजीब वाले देश में रहते हैं, जहां हर धर्म और संस्कृति को समान सम्मान मिलता है। नवरात्रि, चेती चंद और ईद एक साथ मनाए जा रहे हैं, यही हमारी ताकत है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 लाख मुसलमानों को घर देने की पहल 'सौगात ए मोदी' की तारीफ करते हुए चिश्ती ने कहा कि यह देश के विकास की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री ने जो सौगात दी है, उसके लिए उन्हें दुआएं मिलेंगी।"

यह भी पढ़ें:

ईद के जश्न में बवाल! मेरठ में दो पक्षों में मारपीट, हापुड़ में पुलिस से भिड़े नमाजी, सहारनपुर में माहौल गर्म

 

फिल्मी दुनिया का काला सच! मोनालिसा को ऑफर देने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा रेप केस में गिरफ्तार

 

Tags :
Ajmer Sharif DargahAjmer Sharif Support for ModiModi's Eid Gift to Muslimsmuslim communityPrime Minister Narendra ModiSufi Leader's Support to ModiSufi Spiritual LeaderWaqf Amendment Benefits for MuslimsWaqf Amendment BillWaqf Amendment Bill 2024Waqf PropertiesWaqf Properties Protectionअजमेर शरीफ दरगाहअजमेर शरीफ दरगाह का इतिहासमुस्लिम समाजमोदी का मुसलमानों के लिए ईद तोहफामोदी का वक्फ में योगदानमोदी सरकार वक्फ सुधारवक्फ संपत्ति प्रबंधनवक्फ संशोधन बिलवक्फ संशोधन बिल 2025सैयद नसरुद्दीन चिश्ती समर्थन

ट्रेंडिंग खबरें