नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

वक्फ कानून पर बवाल! असम में हिंसा, भीड़ का पथराव, पुलिस-प्रशासन बेहाल, हालात बेकाबू

वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब असम में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र होता...
07:34 AM Apr 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Act Protest in Assam: वक्फ कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। पश्चिम बंगाल के बाद अब असम में भी इस कानून के खिलाफ प्रदर्शन उग्र होता दिखा। असम के कछार जिले में रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई। हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।

रविवार को लगभग 400 लोगों ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। (Waqf Act Protest in Assam) अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि हाल ही में पारित कानून के विरोध में कई सौ लोग बिना अनुमति के सिलचर शहर के बेरेन्गा इलाके में सड़कों पर उतर आए।  वक्फ के खिलाफ लगभग 300-400 लोग सड़क जाम कर दिया और प्रदर्शन करने लगे और पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की थी। पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इससे पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने और प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए लाठीचार्ज का प्रयोग किया।

 

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव

असम में वक्फ कानून के खिलाफ रविवार सुबह रैली निकाली गई, हालांकि शुरुआत में रैली शांतिपूर्ण निकाली जा रही थी। प्रदर्शनकारियों द्वारा नारे लगाए जा रहे थे। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी बोल रहे थे कि यदि वक्फ कानून को वापस नहीं लिया जाएगा तो आंदोलन और तेज करेंगे। वहीं रैली में शामिल कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज किया। पुलिस ने आगे बताया कि इलाके को खाली करा लिया गया है।  मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन किसी को हिरासत में या गिरफ्तार नहीं किया गया है। पीटीआई द्वारा साझा किए गए वीडियो के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने काले झंडे दिखाए और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए तथा अधिनियम को निरस्त करने की मांग की।

 

 

 

कुछ अशांति हो...

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, हमारे पास पुख्ता खुफिया जानकारी थी कि कल अल्पसंख्यक समुदाय के विरोध प्रदर्शन के कारण असम में कुछ अशांति हो सकती है। उन्होंने बताया कि संभावित हिंसा की सूचना मिलने पर पुलिस ने अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं और मस्जिद समितियों से संपर्क किया।

प्रशासन ने शांतिपूर्ण स्थिति सुनिश्चित करने के लिए पांच दिनों तक व्यापक स्तर पर काम किया। उन्होंने कहा, कल का दिन बहुत संतोष का दिन था। उन्होंने कहा कि राज्य में तीन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन हुए और प्रत्येक रैली में लगभग 150 लोगों ने भाग लिया। उन्होंने कहा, लगभग 40 प्रतिशत मुस्लिम आबादी होने के बावजूद, असम में आज शांतिपूर्ण स्थिति बनी हुई है, सिवाय तीन स्थानों पर हुए छिटपुट विरोध प्रदर्शनों के, जिनमें वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ 150 से अधिक लोग शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें: Murshidabad violence: ममता बनर्जी आधुनिक जिन्ना, TMC मुस्लिम लीग...बंगाल में बवाल पर क्या बोले

यह भी पढ़ें: Bengal violence: 'बंगाल सरकार में कई बेहतर लोग...' बंगाल में हिंसक प्रदर्शन पर असदुद्दीन औवेसी ने क्या कहा?

Tags :
Anti-Waqf ProtestAssam NewsAssam ViolenceCachar ClashPolice LathichargeProtest against Waqf ActWaqf Act ProtestWaqf Act Protest in AssamWaqf Act Violence IndiaWaqf Law Controversyअसम न्यूजअसम हिंसाकछार झड़पपुलिस लाठीचार्जवक्फ एक्ट विवादवक्फ कानून प्रदर्शनवक्फ कानून विरोध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article