नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Waqf Act: देश में नया वक्फ कानून आज से लागू, मुस्लिम संगठनों के बाद सरकार क्यों पहुंची सुप्रीम कोर्ट ?

नया वक्फ कानून आज से लागू हो गया है। इस बीच सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में कैविएट भी दायर की है।
08:02 PM Apr 08, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Waqf Act Notification Issues: नया वक्फ कानून आज से लागू हो गया है, केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी। (Waqf Act Notification Issues) इसके साथ ही केंद्र सरकार की ओर से इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में भी एक कैविएट दायर की गई है। नए वक्फ कानून के खिलाफ कई मुस्लिम संगठन सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं, ऐसे में कैविएट के जरिए सरकार ने अदालत से अनुरोध किया है कि इस मामले में कोई भी आदेश देने से पहले सरकार का पक्ष भी सुना जाए।

नया वक्फ कानून आज से लागू

नए वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है, आज से ही नया वक्फ कानून देश में लागू हो गया है। इससे पहले इस विधेयक को लोकसभा और राज्यसभा में पेश किया गया, जहां से पारित होने के बाद इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया। राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद अब केंद्र ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इसके साथ ही आज से नया वक्फ कानून देशभर में लागू हो चुका है। सरकार का कहना है कि इससे एक भी मुस्लिम का नुकसान नहीं होगा, बल्कि सभी मुसलमानों को फायदा मिलेगा।

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे मुस्लिम संगठन

मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। कई विपक्षी दल और मुस्लिम संगठनों ने नए वक्फ कानून को सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है। AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन औवेसी का कहना है कि यह कानून संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि नए कानून से मुस्लिम समुदाय की धार्मिक स्वायत्तता कमजोर होगी। सुप्रीम कोर्ट के अलावा सड़कों पर भी मुस्लिम संगठन नए वक्फ कानून का जमकर विरोध कर रहे हैं।

केंद्र सरकार भी पहुंची सुप्रीम कोर्ट

नए वक्फ कानून को विपक्षी दलों और मुस्लिम संगठनों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दिए जाने के बाद अब सरकार भी सुप्रीम कोर्ट पहुंची है। सरकार ने इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दायर की है। इस कैविएट के जरिए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से आग्रह किया है कि नए वक्फ कानून को लेकर अदालत कोई भी आदेश देने से पहले सरकार का भी पक्ष सुने। सुप्रीम कोर्ट में नए वक्फ कानून के खिलाफ 10 से ज्यादा याचिकाएं दायर की गई हैं।

यह भी पढ़ें: Congress: 64 साल बाद अहमदाबाद में कांग्रेस की CWC मीटिंग, किन मुद्दों पर मंथन?

यह भी पढ़ें: Jaipur Bomb Blast Case: जयपुर बम ब्लास्ट केस में चार दोषियों को उम्रकैद, विशेष अदालत का फैसला

Tags :
government caveat in Supreme CourtProtest against Waqf ActSupreme CourtWaqf Act Notification Issuesवक्फ कानून आज से लागूवक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शनवक्फ संशोधन एक्टसुप्रीम कोर्ट में सरकार ने लगाई कैविएट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article