नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ एक्ट पर जताई नाराजगी, मुसलमानों के लिए हो सकता है खतरनाक, जानें क्या बोले

वक्फ संशोधन बिल के संसद से पारित होने के बाद देशभर में इसका विरोध तेज हो गया है। कई मुस्लिम संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुर्शिदाबाद में इस विरोध ने...
05:29 PM Apr 13, 2025 IST | Rajesh Singhal

Waqf Bill : वक्फ संशोधन बिल के संसद से पारित होने के बाद देशभर में इसका विरोध तेज हो गया है। कई मुस्लिम संगठनों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मुर्शिदाबाद में इस विरोध ने हिंसक रूप भी ले लिया। इसी क्रम में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने इस मुद्दे पर तीखा बयान दिया है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मौलाना मदनी ने वक्फ संशोधन बिल पर गहरी आपत्ति जताई और तीन अहम बिंदुओं को सामने रखा। उन्होंने पहला आरोप सत्ताधारी बीजेपी और उसके सहयोगियों पर लगाते हुए कहा कि वे यह धारणा बना रहे हैं ( Waqf Bill ) कि पुराने वक्फ कानून में अराजकता थी। मौलाना मदनी ने इसे सिरे से खारिज करते हुए कहा कि पहले भी वक्फ बोर्ड एक तयशुदा प्रक्रिया के तहत ही गठित होते थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उस समय भी सरकारें अपने पसंदीदा मुसलमानों की नियुक्ति करती थीं, लेकिन यह कहना पूरी तरह गलत है कि कोई व्यवस्था ही नहीं थी।

बिल मुसलमानों के लिए नहीं है सही, लड़ाई जारी रहेगी

जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने वक्फ संशोधन बिल पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि यह कानून न तो देश, न भारतीयों और न ही मुसलमानों के हित में है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह संशोधन बिल बिल्डरों और कॉर्पोरेट हितों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से लाया गया है। मदनी ने कहा कि उन्होंने पहले भी उन शक्तियों से टक्कर ली है, जिनके साथ आज सरकार खड़ी दिखाई देती है। उनका आरोप है कि बहुसंख्यकवाद के ज़रिए देश की लोकतांत्रिक नींव को कमजोर किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि वे समाज के सबसे वंचित, गरीब और हाशिए पर खड़े लोगों की आवाज उठाते रहेंगे, चाहे इसके लिए कितनी भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। उन्होंने दो टूक कहा—"यह लड़ाई थमेगी नहीं। चाहे संघर्ष करना पड़े या धैर्य रखना पड़े, हम हर हालात के लिए तैयार हैं।"

यह भी पढ़ें: योगी का बड़ा बयान, मुर्शिदाबाद हिंसा में वक्फ के नाम पर हिंदुओं को खींचकर मारा जा रहा, जाने क्या बोले

यह भी पढ़ें: संजय निरुपम ने संजय राउत को 'महामूर्ख' कहा, शिंदे को 'बलि का बकरा' कहे जाने पर भड़के, जाने क्या है मामला!

Tags :
Jamia Ulema-e-HindMaulana Mahmood MadaniMaulana Mahmood Madani Latest NewsMinority Rights IssuesMuslim Leaders on Waqf BillMuslim protest against Waqf ActMuslim ProtestsReligious Politics in IndiaWaqf Amendment Bill ProtestWaqf BillWaqf Bill ControversyWaqf Bill Passed in ParliamentWaqf Property Law Indiaमहमूद मदनी का बयानवक्फ एक्ट की सच्चाईवक्फ संपत्ति बिल भारतवक्फ संशोधन विधेयक विरोध

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article