• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कभी होटल, कभी छत… वाराणसी में छात्रा से 6 दिन तक हुआ गैंगरेप... 23 लड़कों ने की हैवानियत!

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर निवासी छात्रा के साथ छह दिनों तक शहर...
featured-img

Varanasi Gang Rape Case:उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन की तैयारी कर रही पांडेयपुर निवासी छात्रा के साथ छह दिनों तक शहर के कई इलाकों में हैवानियत हुई। (Varanasi Gang Rape Case) पीड़िता की मां की शिकायत पर लालपुर-पांडेयपुर थाने में 23 युवकों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है, जिनमें 12 नामजद और 11 अज्ञात हैं। आरोपियों में राज विश्वकर्मा, समीर, साजिद, दानिश, आयुष, जाहिर समेत कई स्थानीय युवक शामिल हैं। पुलिस जांच में जुटी है।

Varanasi Gang Rape Case

बेटी की हालत देख टूटा परिवार

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 23 युवकों की हैवानियत का शिकार बनी लड़की के पिता का बयान सामने आया है। उन्होंने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि दानिश, साजिद, राज खान और आयुष ने मेरी बेटी का जीवन बर्बाद कर दिया, कभी नही सोचा था कि मेरी बेटी के साथ पढ़ने वाले ही उसको नशे का लती बनाकर उसका जीवन नर्क कर देंगे। बेटी हफ्ते भर बाद घर आई तो वह पूरी तरह से नशे की जद में थी। उसको नॉर्मल होने में समय लगा और जब उसने अपना दर्द बांटा तो कलेजा फट गया।

जानें क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, यह घिनौनी घटना 29 मार्च 2025 को हुई, जब युवती अपनी दोस्त रिया के घर से लौट रही थी। रास्ते में उसे राज विश्वकर्मा नाम का युवक मिला, जो उसे लंका के एक कैफे में ले गया और वहां रात भर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद, 30 मार्च को समीर नामक एक अन्य युवक अपने दोस्त के साथ युवती को बाइक पर बैठाकर ले गया और रास्ते में उसके साथ छेड़छाड़ की ।31 मार्च को आयुष अपने पांच दोस्तों - सोहेल, दानिश, अनमोल, साजिद और जाहिर - के साथ युवती को कॉन्टिनेंटल कैफे ले गया, जहां उसे नशीला पदार्थ पिलाकर सभी ने बारी-बारी से उसका दुष्कर्म किया।

हर दिन नई जगह, हर दिन हैवानियत

पीड़िता के अनुसार, इसके बाद अगले कुछ दिनों तक साजिद, इमरान, जैब, अमन, राज खान, दानिश, सोहेल, शोएब और अन्य आरोपियों ने उसे अलग-अलग स्थानों जैसे होटल, कैफे, गोदाम, छत, कमरे और सुनसान जगहों पर ले जाकर सामूहिक बलात्कार किया। किसी तरह 4 अप्रैल को युवती अपने घर पहुंची और उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई।

मामले पर जानकारी देते हुए डीसीपी चंद्रकांत मीणा ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर लालपुर पांडेपुर थाने में 23 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, जिनमें 12 ज्ञात और 11 अज्ञात हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश में जुटी है। घटना के बाद से पीड़िता और उसका परिवार गहरे सदमे में है और पुलिस उनकी काउंसलिंग करा रही है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का मास्टरस्ट्रोक या अंतर्कलह की तैयारी? संविधान में बदलाव, चुनावी फैसलों के लिए कमेटी

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक, वीडियो देख खौल उठेगा खून!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज