• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

4 बच्चों के बाप का अफेयर, 5 बच्चों की मां से भागकर रचाई शादी, वड़ा-पाव बेचता पति!

पांच बच्चों की मां गांव के ही रहने वाले चार बच्चों के पिता के साथ घर छोड़कर चली गई। यही नहीं प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी फेसबुक पर साझा कर दी। इस फेसबुक पर पोस्ट...
featured-img

Uttar Pradesh News: पांच बच्चों की मां गांव के ही रहने वाले चार बच्चों के पिता के साथ घर छोड़कर चली गई। यही नहीं प्रेमी के साथ शादी करते हुए एक फोटो भी फेसबुक पर साझा कर दी। इस फेसबुक पर पोस्ट सामने आने के बाद दोनों के परिवार वालों को पूरे मामले की जानकारी हुई। प्रेमी जोड़े को लेकर स्थानीय क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। (Uttar Pradesh News )इसके बाद मीडिया दोनों परिवारों के पास पहुंचा तो और भी चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। ये प्रेमी जोड़ा लंबे समय से फरार होने की राह देख रहा था।  इस प्रेमी जोड़े के फरार होने के बाद से उनके बच्‍चों को लेकर भी लोगों ने चिंता जताई है।

पांच बच्चों की मां और चार बच्चों के पिता...

सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में 5 बच्चों की मां का दिल गांव के ही कर बच्चों के पिता पर आ गया धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और एक दिन दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। सिद्धार्थनगर जिले के महरिया गांव की रहने वाली गीता नाम की महिला जो पांच बच्चों की मां है। वह गांव के रहने वाले चार बच्चों के पिता गोपाल पटवा के साथ अचानक लापता हो गई।

मामला में उस समय तूल पकड़ा, जब गोपाल ने अपनी प्रेमिका गीता के साथ विवाह की तस्वीर फेसबुक पर साझा की और साथ ही रील बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया। वायरल फोटो में प्रेमी और प्रेमिका वरमाला डाले हुए दिखाई दे रहे हैं और देखने से ऐसा लग रहा है कि दोनों ने विवाह कर लिया है। फोटो वायरल होने से दोनों ही परिवार के लोग सकते में है और तभी से थाने का चक्कर लगा रहे हैं। साथ ही परिवार वालों ने पुलिस के ऊपर कोई कार्यवाही न करने का भी आरोप लगाया है।

अब हमारे बीच कोई रिश्ता नहीं

वहीं दूसरी ओर गोपाल की पत्नी ने भी अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि गोपाल पहले मुंबई में राखी बनाने का काम करता था लेकिन अब ना तो वह खर्चा ही भेजता है ना ही परिवार की एक खबर लेता है। महिला स्वयं एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी का काम कर अपने बच्चों का पेट पाल रही है।
अब गोपाल ने जब दूसरी शादी कर ली है तो गोपाल की पत्नी अपने बच्चों के अधिकारों की मांग करते हुए जायदाद में हिस्सा और खर्चों की मांग कर रही है। महिला के 5 बच्चों मे 4 बेटियां है वही प्रेमी के 4 बच्चों में से 3 बेटियां है। महिला का पति का कहना है कि हमें केवल जो 90 हजार रूपये व जेवरात लेकर गई है वह वापस कर दे और हमें उससे कोई मतलब नहीं है। वहीं प्रेमी कि पत्नी का कहना है कि जब वह शादी कर ही लिए है तो हमें जायदाद में हिस्सा दे और बच्चों के भरण पोषण के लिए खर्चा इत्यादि दे दे। हम आखिर कैसे अपने बच्चों को पालें।

यह भी पढ़ें:  चीन-अमेरिका की लड़ाई का असर, आपकी जेब होगी खाली….तेल, जूते, गद्दे सब उछलेंगे सबके दाम!

यह भी पढ़ें:  NIA को मिली 26/11 आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा पर मुकदमा चलाने की मंजूरी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज