नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

ईद के जश्न में बवाल! मेरठ में दो पक्षों में मारपीट, हापुड़ में पुलिस से भिड़े नमाजी, सहारनपुर में माहौल गर्म

ईद का दिन अमन और भाईचारे का संदेश देता है, लेकिन इस बार यूपी के कई जिलों से तनावपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं। हापुड़ में ईद की नमाज के...
02:03 PM Mar 31, 2025 IST | Rajesh Singhal

Uttar Pradesh Eid Violence: ईद का दिन अमन और भाईचारे का संदेश देता है, लेकिन इस बार यूपी के कई जिलों से तनावपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं। हापुड़ में ईद की नमाज के दौरान पुलिस और नमाजियों के बीच बहस हो गई, तो वहीं सहारनपुर में ईद के बाद फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया, जिससे माहौल गरमा गया। (Uttar Pradesh Eid Violence) दूसरी ओर, मुरादाबाद में पुलिस को खुद अनाउंसमेंट कर नमाजियों को ईदगाह बुलाना पड़ा।

 पुलिस-नमाजियों में नोकझोंक, बैरिकेडिंग पर भड़के लोग

हापुड़ में ईदगाह में जगह भरने के बाद पुलिस ने सुरक्षा कारणों से बाकी नमाजियों को रोक दिया। इस फैसले से कई लोग नाराज हो गए और पुलिस से बहस शुरू हो गई। पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर नमाज की व्यवस्था की थी, ताकि कोई अव्यवस्था न हो, लेकिन जब लोगों को रोका गया तो विवाद बढ़ गया। हालांकि, पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और नमाजी वापस लौटे।

नमाज के बाद लहराया फिलिस्तीन का झंडा..

सहारनपुर में ईद की नमाज के बाद कुछ लोगों ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया। सोशल मीडिया पर इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है।

 गलियों से भागते हुए पहुंचे नमाजी..

मुरादाबाद में ईदगाह में नमाज अदा करने को लेकर पुलिस और अकीदतमंदों के बीच हल्का विवाद हो गया। पुलिस ने सड़कों और गलियों में अनाउंसमेंट कर लोगों को बुलाया। एक पुलिस अधिकारी माइक लेकर खुद कह रहे थे कि नमाज शुरू होने में कुछ ही मिनट बचे हैं। इसके बाद लोग गलियों से भागते हुए ईदगाह पहुंचे।

 सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, प्रशासन हाई अलर्ट पर

ईद के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और किसी भी अनहोनी से बचने के लिए ड्रोन से निगरानी भी की गई।  प्रशासन ने सभी से अमन-शांति बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें।

ये भी पढ़ें:

Waqf Bill ‘वक्फ संशोधन बिल कबूल नहीं…योगी झूठे’ क्या बोले ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष?  

सत्ता के गलियारों में चर्चा तेज! निधि तिवारी को क्यों चुना गया पीएम मोदी का प्राइवेट सेक्रेटरी?

Tags :
Eid Prayer ControversyEid Violence in IndiaHapur Eid DisputeMeerut ClashMoradabad Police AnnouncementUP Eid TensionUP Newsup news hindiUP Police High AlertUttar Pradesh Eid ViolenceUttar Pradesh Eid Violence News Todayईद नमाज विवादउत्तर प्रदेश ईद हिंसाउत्तर प्रदेश क्राइमउत्तर प्रदेश न्यूजउत्तर प्रदेश पुलिसयूपी पुलिस हाई अलर्टसहारनपुर फिलिस्तीन झंडाहापुड़ ईद विवाद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article