नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

सास को लेकर भागा दामाद, ससुर को धमकाया....अब इन्हें भूल जाओ, अब ये मेरी जिम्मेदारी हैं!

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई। किसी को पता नहीं चला कि दोनों के बीच कब...
10:57 AM Apr 10, 2025 IST | Rajesh Singhal

Uttar Pradesh Crime News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे संग भाग गई। किसी को पता नहीं चला कि दोनों के बीच कब अफेयर शुरू हुआ। जब उनके भागने की खबर सामने आई, तो दोनों परिवार सन्न रह गए। काफी समय तक उनका कोई सुराग नहीं मिला।(Uttar Pradesh Crime News) अब दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर दुल्हन बुरी तरह बौखला गई और भावनात्मक रूप से टूट गई। यही हाल दुल्हन के पिता का भी था।उन्हें भी अपनी बीवी की वो तस्वीर देख गुस्सा आ गया।दोनों बोले.... वो जिएं या मरें, हमें फर्क नहीं पड़ता। लेकिन घर से जो कैश और गहने लेकर गए हैं, उन्हें वापस कर दें। हमारा अब उनसे कोई रिश्ता नहीं है।

स्मार्टफोन बना प्यार की पहली सीढ़ी...

मामला मडराक थाना इलाके के मनोहरपुर गांव का है। यहां रहने वाले जितेंद्र कुमार बेंगलुरु में काम करते हैं। कुछ महीने पहले उन्होंने अपनी बेटी शिवानी का रिश्ता राहुल के साथ तय किया था। बेटी की शादी के लिए पिता ने 5 लाख का जेवर तैयार करवाया था और 3 लाख 50 हजार रुपये का भी इंतजाम किया था। मगर इस रिश्ते के साथ ही एक अजीब-गरीब लव स्टोरी शुरू हो गई।

दरअसल, जब शिवानी और राहुल का रिश्ता हुआ तब शिवानी की मां ने अपने दामाद को एक स्मार्टफोन दिया। ये ही स्मार्टफोन सास और होने वाले दामाद के बीच रिश्तों की वजह बन गया। राहुल शिवानी की जगह उसकी मां यानी अपनी होने वाली सास से बात करने लगा। सास को भी अपने होने वाले दामाद राहुल की बातें अच्छी लगने लगीं और दोनों के बीच घंटों-घंटों बातों का सिलसिला शुरू हो गया। तब तक बेटी और महिला के पति ने इन सभी बातों पर गौर नहीं किया। मगर राहुल और महिला के बीच रिश्तों की नींव पड़ चुकी थी।

शादी से पहले ही कहानी पलट गई

शिवानी की शादी में सिर्फ 9 दिन बाकी थे और 16 अप्रैल को उसका विवाह तय था। पिता जितेंद्र भी छुट्टी लेकर शादी की तैयारियों में जुटे थे। घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन अचानक रविवार को शिवानी की मां किसी काम का बहाना बनाकर बाहर गई और फिर लौटकर नहीं आई। परिजन उसे खोजते रहे लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। तभी पता चला कि दूल्हा राहुल भी लापता है। जब दोनों के भागने की खबर सामने आई, तो पूरा परिवार स्तब्ध रह गया।

दामाद संग सब समेट ले गई मां...

पता चला कि होने वाला दामाद राहुल ही अपनी होने वाली सास को भगा ले गया। फिर ये भी पता चला कि महिला भी बेटी की शादी के लिए घर में रखे 5 लाख के जेवर और 3 लाख 50 हजार रुपये लेकर गायब हुई है। बेटी का कहना है कि उसकी मां ने घर में 10 रुपये तक नहीं छोड़े हैं। घर में रखी एक-एक पाई लेकर राहुल के साथ चली गई हैं। फिलहाल महिला के पति जितेंद्र ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। जितेंद्र और उनकी बेटी ने साफ कर दिया है कि उन्हें सिर्फ उनके घर में रखा सोना-चांदी और रकम वापस चाहिए। बेटी शिवानी ने तो ये तक कहा है कि अब उसे उसकी मां से कोई मतलब नहीं है। वह जीए या मरे, उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

 

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है तहव्वुर राणा, जिसकी वापसी से कांपी दिल्ली-मुंबई, जेलों में तैनात स्पेशल फोर्स!

ये भी पढ़ें: ताहिरा कश्यप ने कैंसर के इलाज के बाद शेयर किया अपडेट कहा, ‘घर वापस आ गई हूं, हो रही हूँ ठीक

Tags :
Aligarh Crime NewsLove affair scandalMother-in-law elopes with groomstrange love storyUP Crime newsUP Crime news HINDIuttar pradesh crime newsUttar Pradesh newsअजीबोगरीब प्रेम कहानीअलीगढ़ अजीब प्रेम कहानीयूपी क्राइम न्यूजशादी से पहले मां भागीसास ने दामाद से की मोहब्बतसास-दामाद का अफेयर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article