नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

इंसानियत शर्मसार! मंगेतर के सामने गैंगरेप, 5 हजार में छोड़ी लड़की, 8 दरिंदे सलाखों के पीछे!

उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक बेहद ही शर्मानक मामला सामने आया है। कासगंज में जो वारदात घटी है उसने सभी को शर्मसार तो किया ही है, बल्कि इस बात की भी तस्दीक की है कि... यूपी अपराध समाचार
11:54 AM Apr 14, 2025 IST | Rajesh Singhal

Uttar Pradesh Crime news: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से एक बेहद ही शर्मानक मामला सामने आया है। कासगंज में जो वारदात घटी है उसने सभी को शर्मसार तो किया ही है, बल्कि इस बात की भी तस्दीक की है कि मानवता का पतन दिन पर दिन हो रहा है। दरअसल, एक महिला अपने मंगेतर संग जिले की हजारा नहर पर स्थित नदरई एक्वाडक्ट पिकनिक प्वाइंट घूमने आई थी।

आरोप है कि 8 दरिंदे महिला को जबरन एक कमरे में घसीट कर ले गए और उसका गैंगरेप कर दिया। इतना ही नहीं उसके मंगतेर की कमरे के बाहर पिटाई भी की गई। (Uttar Pradesh Crime news) इस मामले में अब पुलिस ने 5 आरोपियों को अरेस्ट किया है, बाकी तीन अभी भी फरार हैं।पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है। पुलिस ने कहा, "आरोपी लड़की को हजारा नहर पर बने एक कमरे में खींचकर ले गए। बाहर उसके मंगेतर को मारते हुए धमकाते रहे, जबकि अंदर एक-एक करके सभी आरोपियों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में आगे की जांच जारी है।

जानिए क्या है मामला

दरअसल, तीन दिन पहले अपनी मंगनी के बाद एक युवती अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी। लेकिन उनका यह पल दहशत में तब्दील हो गया, जब आठ युवक वहां पहुंचे और दोनों के साथ अश्लील टिप्पणियां करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने मंगेतर को बंधक बना लिया, उसके साथ मारपीट की और नकदी लूट ली। वहीं युवती को एक कमरे पर ले जाकर बारी-बारी से गैंगरेप किया। डरी-सहमी पीड़िता दो दिन तक चुप रही, लेकिन जब तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन युवती को लेकर घटनास्थल पहुंचे और पुलिस को 112 नंबर पर कॉल कर सूचना दी।

यह भी पढ़े: Murshidabad Violence: BSF के साथ मिलकर रची गई साजिश! कुणाल घोष के आरोप से मची सियासी हलचल, जानिए पूरा मामला।

 

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने बाबा साहेब को किया नमन, बोले- उनके आदर्शों पर चलकर बनाएंगे विकसित भारत

Tags :
Brutal Rape CaseCrime Against Womencrime against women IndiaGangrape Video UPIndia Crime ReportKasganj Crime NewsUP Crime newsUP Crime news HINDIUttar Pradesh Crimeuttar pradesh crime newsUttar Pradesh crime updateUttar Pradesh Gangrapeउत्तर प्रदेश गैंगरेपउत्तर प्रदेश न्यूजगैंगरेप आरोपी गिरफ्तारमंगेतर के सामने गैंगरेपयूपी अपराध समाचारयूपी क्राइम केसवायरल गैंगरेप वीडियो

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article