नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

चीन ने बदली रणनीति, अमेरिका से टकराव नहीं संवाद करेगा, 245% टैरिफ ने मचाया हड़कंप!

डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर टैरिफ का दबाव बना रहे थे, जो अब प्रभावी हो गया है। आखिरकार, चीन अमेरिका से व्यापार वार्ता के लिए तैयार हो गया है और साथ ही अमेरिका से यह....
03:56 PM Apr 17, 2025 IST | Rajesh Singhal

US vs China Trade: डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन पर टैरिफ का दबाव बना रहे थे, जो अब प्रभावी हो गया है। आखिरकार, चीन अमेरिका से व्यापार वार्ता के लिए तैयार हो गया है और साथ ही अमेरिका से यह अपील की है कि वह अब टैरिफ की धमकियां देना बंद करे। यह बयान उस समय आया जब अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगाने का ऐलान किया। (US vs China Trade)चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अमेरिका के साथ आर्थिक और व्यापार वार्ता के लिए तैयार है। इसके अलावा, चीन ने अमेरिका से धमकी और ब्लैकमेल की रणनीति बंद करने की अपील की है। इस ऐलान के बाद, अब ट्रेड वॉर का खतरा टल सकता है।

अमेरिका को चीन के साथ समान बातचीत...

चीन के वाणिज्‍य मंत्रालय के प्रवक्ता ही योंगकियान ने कहा कि अमेरिका को चीन के साथ समान बातचीत करनी चाहिए और मतभेद को सुलझाना चाहिए। चीन की तरफ से ये प्रतिक्रिया तब आई है, जब व्हाइट हाउस द्वारा यह घोषणा की कि चल रहे व्यापार विवाद में जवाबी कार्रवाई के कारण चीन को 245% तक टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है।

भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी

ग्‍लोबल टाइम्‍स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने पहले अमेरिका की भारी टैरिफ की धमकी को खारिज करते हुए कहा था कि अगर टैरिफ जारी रहा तो वह इस पर कोई ध्यान नहीं देगा। इसके अलावा, चीन के वाणिज्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका द्वारा चीनी वस्तुओं पर बार-बार भारी टैरिफ लगाना 'नंबर का गेम है' से ज़्यादा कुछ नहीं है, जिसका कोई वास्तविक आर्थिक वैल्‍यू नहीं है।

इस ऐलान के बाद भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखी जा रही है। BSE सेंसेक्‍स 1100 ऊपर चढ़कर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी में 300 अंकों की उछाल आई है। इधर, निफ्टी बैंक (Nifty Bank) भी कमाल की तेजी दिखा रहा है। यह 922 अंक उछलकर 54051 पर कारोबार कर हर है। Nifty50 23742 पर पहुंच चुका है और Sensex 78,149 पर पहुंच चुका है।

 

यह भी पढ़ें: राजनीति में उतरेंगे वाड्रा! उधर ED ने चार्जशीट का खाका तैयार किया, सियासत में हलचल

 

यह भी पढ़ें:  दिग्विजय सिंह की फिसली जुबान: ‘दंगा-फसाद’ बयान पर BJP का सियासी वार, कांग्रेस बैकफुट पर

Tags :
245% Tariff on China245% टैरिफ के बाद चीन की प्रतिक्रियाChina Trade PolicyChina Trade StrategyChina U-turn PolicyTrump pressure on ChinaTrump vs China TradeUS China Trade ConflictUS China Trade Talksus china trade warUS China Trade War 2025US vs China Trade RelationsUS vs China Trade TalksUS-China Tariff Warअमेरिका-चीन टैरिफ विवादचीन की प्रतिक्रियाचीन की व्यापार नीतिचीन व्यापार वार्ताचीन-अमेरिका व्यापारट्रंप की टैरिफ धमकी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article