• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

JD Vance: PM मोदी की किस बात से अमेरिकी उप राष्ट्रपति को जलन ? जेडी वेंस ने क्या बताया ?

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस ने भारत यात्रा के दौरान पीएम मोदी को लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय बताया।
featured-img

US Vice President JD Vance: अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत की यात्रा पर हैं, वह चार दिन की यात्रा पर सोमवार 21 अप्रैल को भारत पहुंचे। (US Vice President JD Vance) जेडी वेंस ने सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वह जयपुर के लिए रवाना हुए। जयपुर के अलावा जेडी वेंस का आगरा जाने का भी कार्यक्रम है। अमेरिकी उप राष्ट्रपति भारत की यात्रा के दौरान PM मोदी की जमकर तारीफ करते दिखे। जेडी वेंस ने क्या कहा? जानिए...

'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे लोकप्रिय'

अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस ने भारत यात्रा के दौरान सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। जेडी वेंस अपनी पत्नी और बच्चों के साथ पीएम आवास पहुंचे, यहां पीएम ने गेट पर आकर उन्हें रिसीव किया। पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों के साथ भी वक्त बिताया। इसके बाद जेडी वेंस आज मंगलवार को राजस्थान की सैर करने पहुंचे। उन्होंने राजस्थान के गुलाबीशहर जयपुर में पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। जेडी वेंस ने PM मोदी को लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय बताया।

US Vice President JD Vance

'PM मोदी की रेटिंग से मुझे भी ईर्ष्या...'

जेम्स डेविड वेंस ने कहा कि हमारे देशों के पास एक- दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है। हम आपके पास बतौर साझेदार आते हैं, जिससे अपने संबंधों को मजबूत कर सकें। अतीत में वाशिंगटन ने भले उपदेश देने के दृष्टिकोण से संपर्क किया हो, मगर हम यहां उपदेश देने नहीं आए कि आप किसी खास तरीके से काम करें। जेडी वेंस ने अमेरिका के पूर्ववर्ती प्रशासन का जिक्र करते हुए कहा कि तब भारत की आलोचना की गई, मगर पीएम मोदी लोकतांत्रिक दुनिया में सबसे लोकप्रिय हैं। मैंने PM मोदी से मुलाकात के दौरान कहा कि उन्हें ऐसी रेटिंग मिली है, जिससे मुझे भी ईर्ष्या होगी।

जेडी वेंस बोले आपकी तरह हम भी...!

जेडी वेंस ने सोमवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। इसके बाद वह राजस्थान की राजधानी जयपुर पहुंचे। मंगलवार को जेडी वेंस ने जयपुर में शिला माता के दर्शन किए। जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया, इस दौरान जेडी वेंस ने कहा कि आपकी तरह हम भी अपने इतिहास, संस्कृति और धर्म की सराहना करना चाहते हैं। हम भविष्य के लिए अपनी दृष्टि को अपनी विरासत की गौरवपूर्ण पहचान पर आधारित करना चाहते हैं। जेडी वेंस ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प की नीति की भी तारीफ की।

यह भी पढ़ें: स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में बोली निर्मला सीतारमण, ‘2047 तक विकसित भारत बनाएंगे’

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज