• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

US Vice President: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड ने किए अक्षरधाम मंदिर के दर्शन, सपत्नीक की पूजा

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत यात्रा पर हैं। दिल्ली में अक्षरधाम मंदिर में पूजा की।
featured-img

US Vice President Akshardham Temple: अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस भारत की यात्रा पर हैं। इस दौरान जेडी वेंस दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचे। उन्होंने यहां पत्नी के साथ पूजा अर्चना भी की। (US Vice President Akshardham Temple) वेंस करीब एक घंटे अक्षरधाम मंदिर में रहे। इस दौरान अक्षरधाम मंदिर के आसपास कड़े सुरक्षा इंतजाम रहे। जेडी वेंस का दिल्ली के बाद राजस्थान की यात्रा का भी कार्यक्रम है। अक्षरधाम मंदिर भगवान स्वामी नारायण का मंदिर है, अमेरिकी उप राष्ट्रपति से पहले यहां ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी आ चुके हैं।

जेम्स डेविड पहुंचे अक्षरधाम मंदिर

अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेम्स डेविड ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में एक घंटे समय बिताया। इस दौरान उन्होंने पत्नी के साथ पूजा अर्चना भी की। भगवान स्वामी नारायण का यह मंदिर देश-विदेश के भक्तों की आस्था का केंद्र है। यहां भगवान शिव, श्रीराम, कृष्ण, राधा-रानी की प्रतिमाएं भी विराजित हैं। मुख्य मंदिर में भगवान स्वामी नारायण विराजमान हैं। इस मंदिर का निर्माण कार्य 2005 में पूरा हुआ था, यह मंदिर विशाल परिसर की वजह से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी नाम दर्ज करवा चुका है।

US Vice President

भगवान स्वामी नारायण के किए दर्शन

अक्षरधाम मन्दिर की एक खासियत यह भी है कि इसके निर्माण में स्टील, लोहे और कॉन्क्रीट का इस्तेमाल नहीं किया गया। इसे गुलाबी, सफेद संगमरमर और बलुआ पत्थरों के मिश्रण से बनाया गया है। इस मंदिर का निर्माण अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था की ओर से कराया गया है। मंदिर करीब पांच साल में बनकर तैयार हुआ। यह मंदिर करीब 100 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। मंदिर में देवी देवताओं के साथ ऋषि और संतों की प्रतिमाएं भी हैं। मंदिर की नक्काशी भी काफी आकर्षक है।

ब्रिटेन के पूर्व पीएम भी आ चुके अक्षरधाम

दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में एक खास फाउंटेन शो भी होता है, जिसमें जन्म-मरण के चक्र को म्यूजिकल फाउंटेन शो के जरिए दिखाया जाता है। इस मंदिर में करीब 20 हजार मूर्तियां बताई जाती हैं। मंदिर के दस द्वार दस दिशाओं के प्रतीक हैं। इसके अलावा मंदिर में नाव की सवारी, गार्डन ऑफ इंडिया, अभिषेक मंडप भी आकर्षण के केंद्र हैं। इस मंदिर में देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आना रहता है। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी यहां सपत्नीक दर्शनों के लिए आ चुके हैं। अब अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस इस मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana Update: तहव्वुर राणा को आने लगी परिवार की याद, बात करने के लिए कोर्ट में दी अर्जी

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता संदिग्ध ? लखनऊ हाईकोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज