• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

US Tariff: भारत पर 26% एक्स्ट्रा टैरिफ स्थगित...अमेरिका से आई क्या राहत की खबर?

अमेरिका ने भारत पर लगाया 26 प्रतिशत एक्सट्रा टैरिफ 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
featured-img

US Tariff India Relief: भारत के लिए अमेरिका से राहत की खबर है। भारत पर अतिरिक्त टैरिफ को अमेरिका ने 90 दिन यानी 9 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया है। (US Tariff India Relief) व्हाइट हाउस की ओर से आज 10 अप्रैल को यह जानकारी दी गई। इससे पहले अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया था। मगर अब इसे स्थगित कर दिया गया है।

भारत पर टैरिफ 90 दिन के लिए स्थगित

अमेरिका के व्हाइट हाउस से हुए एक ऐलान ने भारत को राहत पहुंचाई है। अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत का अतिरिक्त आयात शुल्क लगाया था। अब व्हाइट हाउस की ओर से नई जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि भारत पर लगाया गया 26 प्रतिशत का यह अतिरिक्त टैरिफ 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। यानी फिलहाल 9 जुलाई तक भारत पर लगा 26 प्रतिशत एक्स्ट्रा टैरिफ रोक दिया गया है।

US Tariff India Relief

भारत पर लगाया गया था 26% टैरिफ

अमेरिकी टैरिफ को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक व्हाइट हाउस की ओर से जानकारी दी गई कि 10 अप्रैल 2025 को 12:01 बजे या उसके बाद उपभोग के लिए गोदाम से लाए गए या वापस लिए गए माल के संबंध में टैरिफ 9 जुलाई 2025 को दोपहर 12:01 बजे तक निलंबित रहेगा। इससे पहले 2 अप्रैल को भी एक कार्यकारी आदेश जारी हुआ। जिसमें कई देशों पर टैरिफ लगाने की जानकारी दी गई थी। जिसमें भारत भी शामिल था, भारत पर 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया था।

भारत के लिए राहत भरा कदम- एक्सपर्ट

भारत पर लगाए गए टैरिफ के स्थगित होने के बाद मार्केट एक्सपर्ट ने इसे बड़ी राहत बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि यह भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इससे भारत के बाजार को काफी राहत मिलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले अमेरिका ने थाईलैंड, वियतनाम और चीन जैसे अपने प्रतिस्पर्धियों पर ज्यादा टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। अब अमेरिका ने भारत के लिए 26% टैरिफ स्थगित कर बड़ी राहत दी है।

यह भी पढ़ें: Tahawwur Rana: आतंकी तहव्वुर राणा लाया गया भारत, कोर्ट लेकर पहुंची NIA, सफेद बाल-दाढ़ी, जंपसूट में दिखा

यह भी पढ़ें: Rajasthan: हॉट एयर बैलून अचानक हवा में उड़ा...मिनटों में चली गई जान ! कैसे हुआ हादसा ?

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज